Gaza Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम के कुछ घंटों के बाद ही हमास ने तीन बंधकों को रिहा कर दिया है. इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि गाजा से रिहा किए गए पहले तीन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है. उन्हें इजराइली सेना के शिविर की ओर लाया जा रहा है. तीन बंधकों की रिहाई से इजराइल में जश्न मनाया जा रहा है. हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर खुशी जाहिर किया है. एक साल से ज्यादा समय तक तीनों महिला हमास की बंधन थीं.
गाजा में बंदूकें खामोश हो गईं- जो बाइडन
इधर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि युद्ध विराम होते ही गाजा में अब बंदूकें खामोश हो गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि युद्धविराम के तहत रिहा किए जा रहे बंधकों के बारे में उन्हें फोन पर जानकारी दी गई है. बाइडन ने बताया की अभी तीनों का स्वास्थ्य ठीक है. तीनों बंधकों को करीब 471 दिनों की कैद के बाद रविवार (19 जनवरी) को रिहा किया गया.
लागू हो गया युद्धविराम
इजराइल और गाजा के बीच युद्धविराम रविवार को लागू हो गया है. रविवार को पीएम नेतन्याहू के कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. दोनों पक्ष युद्ध विराम के समझौते को चरणबद्ध तरीके से लागू करने वाले हैं. हालांकि रविवार को इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम करीब तीन घंटे की देरी से लागू हुआ. इजराइल ने बताया कि गाजा में संघर्ष विराम स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर प्रभावी हुआ. जबकि स्थानीय समयानुसार संघर्ष विराम को सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर प्रभावी होना था. लेकिन, हमास की ओर से इजराइली बंधकों की सूची नहीं सौंपे जाने के कारण करीब तीन घंटे की देरी से संघर्ष विराम लागू हुई.
Also Read: Gaza Ceasefire: इजराइल के जोरदार हमले के बाद गाजा में लागू हुआ युद्ध विराम