Neeraj Chopra Net Worth: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंधकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं और इसे “हैप्पी एवर आफ्टर” बताया.
नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ और ब्रैंड एंडोर्समेंट
GQ India के अनुसार नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति जुलाई 2024 तक लगभग 4.5 मिलियन डॉलर (37.6 करोड़ रुपये) आंकी गई है. उनकी अधिकांश कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट से होती है. Limca, Nike, JSW Sports, Under Armour, Britannia, BYJU’s, Tata AIA Life Insurance और Samsung जैसी बड़ी कंपनियों के लिए वह विज्ञापन करते हैं.
सैलरी और पुरस्कार
नीरज हर महीने करीब 30 लाख रुपये और सालाना लगभग 4 करोड़ रुपये कमाते हैं. टोक्यो ओलंपिक के बाद उन्हें हरियाणा सरकार से 6 करोड़, भारतीय रेलवे से 3 करोड़, पंजाब सरकार से 2 करोड़ और BCCI से 1 करोड़ रुपये जैसे बड़े कैश अवार्ड मिले.
नीरज चोपड़ा की लग्जरी लाइफस्टाइल
नीरज चोपड़ा को लग्जरी कारों का शौक है. उनके कलेक्शन में Range Rover Sport, Ford Mustang GT, Toyota Fortuner और Mahindra Thar जैसी गाड़ियां शामिल हैं. आनंद महिंद्रा ने उन्हें Mahindra XUV700 गिफ्ट की थी और हरियाणा के पानीपत में नीरज का एक शानदार तीन मंजिला घर है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं.
नीरज चोपड़ा का ओलंपिक सफर
2020 टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम फिर से रोशन किया. उनका यह सिल्वर पाकिस्तान के अरशद नदीम द्वारा जीते गए गोल्ड के बाद आया.
Also Read: IIT Baba की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश, विदेश में करते थे नौकरी
प्रारंभिक जीवन और परिवार
24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गाँव में जन्मे नीरज चोपड़ा किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता सतीश कुमार किसान हैं और माँ सरोज देवी गृहिणी. नीरज की दो बहनें हैं. उनके परिवार ने हमेशा उनके सपनों को पूरा करने में साथ दिया.
फिटनेस और खेल में एंट्री
नीरज बचपन में मोटापे से परेशान थे, जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें फिटनेस सुधारने के लिए जिम भेजा। पानीपत स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में उनके कोच जयवीर चौधरी ने उनके टैलेंट को पहचाना और उन्हें जैवलिन थ्रो में करियर बनाने की प्रेरणा दी.
नीरज चोपड़ा का करियर सफर
साउथ एशियाई गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय सेना ने उन्हें राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के पद पर नियुक्त किया। वर्तमान में वह नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं.
ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया. उनकी इस उपलब्धि के बाद न केवल उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ी, बल्कि उनकी ब्रैंड वैल्यू भी आसमान छूने लगी.
Also Read: Donald Trump: शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप की सैलरी का खुलासा, जानें चौंका देने वाली रकम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.