14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : बुजुर्गों की दौड़ में नरसिंह सामड को मिला पहला स्थान

चक्रधरपुर के हाथिया में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के हाथिया गांव में मकर पर्व के अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव शामिल हुए. इस मौके पर हाथिया नवयुवक संघ द्वारा कई खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें साइकिल रेस में इटिहासा गांव निवासी दशरथ नायक प्रथम तथा हथिया गांव निवासी शंकर प्रधान द्वितीय स्थान पर रहा. युवाओं की दौड़ में राहुल गुइया तथा राम तियु, महिलाओं की हांडी फोड़ में पूजा सुंडी, बच्चों की दौड़ में बासु बोदरा, रोहत पूर्ति, लड़कियों की दौड़ में छोटी हेम्ब्रम, मालती सिजुई, मेंढक रेस में शिबू सिजुई, शिबा हांसदा, लड़कियों के चम्मच रेस में मालती सिजुई, राधिका गागराई, बच्चों का ठेला रेस में जगमोहन सोय और सीनू सोय विजेता बने. अखिलेश बोदरा व करन बोदरा दूसरे स्थान पर रहे. लड़कियों की सूई धागा रेस में खुशबू बोदरा, शांति हेम्ब्रम, लड़कियों के मटका रेस में खुशबू बोदरा, शांति गुइया, बुजुर्गों की दौड़ में नरसिंह सामड प्रथम व जवाहरलाल प्रधान दूसरे स्थान पर रहे. महिलाओं के म्यूजिकल रेस में नंदनी हेम्ब्रम प्रथम व रीता मिंज द्वितीय, महिलाओं के आलू रेस में पूनम बाड़ा प्रथम तथा सुखमती तिर्की द्वितीय स्थान पर रही. मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने सभी विजेताओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में कमेटी के बसंत प्रधान, रोहित, कनेष्टर, अभिषेक, जवाहरलाल कपूर, गुरुप्रसाद, जीतवाहन प्रधान, अनेड प्रधान, ब्रह्मानंद, उमेश प्रधान, जबकि झामुमो नेता अमर बोदरा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें