21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News :मशरूम उत्पादन कर 60 महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर

बहरागोड़ा. रजलाबांध की हैं महिला किसान, दारीसाई किसान मेला में हुईं सम्मानित

गालूडीह. 60 महिला किसानों ने फार्मर प्रोड्यूशर कंपनी बनाकर बंटन मशरूम उत्पादन कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही हैं. सभी महिला किसान बहरागोड़ा प्रखंड के रजलाबांध की रहने वाली हैं. शनिवार को दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किसान मेला में सभी महिला किसान मशरूम लेकर पहुंची थी. इन महिला किसानों को जिला कृषि पदाधिकारियों ने सम्मानित किया.

महिला किसानों ने बताया कि 2021-22 में हमलोग 60 महिलाओं का एक समूह बनाया. महिला किसान प्रोड्यूशर कंपनी बनाकर रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद ठंड में बंटन मशरूम का उत्पादन शुरू किया. समूह से महिला किसान संपा गोराई, विपाशा प्रधान, झरना महापात्र, मिनती दलाई आदि जुड़ी हैं. अध्यक्ष मधुमिता दास हैं. मधुमिता दास ने बताया कि अभी बाजार में 200 से 250 रुपये प्रति किलो की दर के बंटन मशरूम बेच रही हूं. मशरूम बेचने के लिए मार्केटिंग की समस्या है. जमशेदपुर में बेहतर बाजार है. पर बहरागोड़ा से जमशेदपुर लाने में खर्च भी अधिक पड़ जाता है. अक्टूबर से फरवरी तक उत्पादन होता है. तीन लॉट में मशरूम उत्पादन होता है. बेहतर सुविधा मिलेगी तो और ज्यादा उत्पादन होगा और सालों भर उत्पादन होगा. पर इसके लिए विशेष सुविधा के साथ मार्केटिंग की भी जरूरत है. इससे जुड़कर महिला किसान पहले से ज्यादा आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनी हैं. साल में दो से ढाई लाख की आमदनी हो रही है.

पोटका के किसान कम पानी में कर रहे बेहतर खेती

पोटका प्रखंड के एक किसान नयी तकनीक अपनाकर कम पानी में बेहतर खेती कर रहे हैं. हाइड्रोलिक मशीन और पाइप लगाकर पौधे लगाकर खेती कर रहे हैं. इससे कम पानी में बेहतर खेती हो रही है. पानी का बचत भी हो रहा है. वह जिस तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह मशीन लेकर दारीसाई किसान मेला में पहुंचा था. उक्त किसान को भी मेला में सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें