14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : ”बाला व एरे-बोंगा के बाद ही शादी मान्य”

मझगांव : आदिवासी हो समाज महासभा की दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न

चाईबासा.मझगांव प्रखंड के घाेड़ाबांदा गांव में आयोजित दो दिवसीय आदिवासी हो समाज महासभा की केंद्रीय समिति का वार्षिक अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ. अधिवेशन में समाज के महत्वपूर्ण निर्णयों को लिपि बद्ध करने व एरे-बोंगा में ही शादी की तिथि तय करने का निर्णय लिया गया.

वहीं, बताया कि आदिवासी हो समाज में बाला के रूप में सगाई होने के बाद लड़का और लड़की की घर के तरफ जाने की प्रक्रिया में जो भी ग्रह नक्षत्र या अपशगुन दिखता है. उसे पारंपरिक एरे -बोंगा से समाप्त करने की परंपरा है, जो भविष्य में वर एवं वधू की मंगलमय जीवन के लिए बहुत ही जरूरी माना गया. अधिवेशन में आदिवासी हो समाज में ””””एरे- बोंगा”””” को शादी की आवश्यक गतिविधि के रूप में अनुमोदित किया. यानी आदिवासी हो समाज की शादी के अनुष्ठानों में यह अनुष्ठान आवश्यक है. इस अनुष्ठान को किये बगैर आदिवासी हो समाज की शादी मान्य नहीं होगी और यह अनुष्ठान वर- वधू दोनों के गांव के बीच के जगहों पर संपन्न की जायेगी. प्रेम विवाह होने की स्थिति में बाला और एरे बोंगा को करना आवश्यक होगा. तब जाकर ही प्रेम विवाह को भी शादी का मान्यता प्राप्त होगा.

दूसरे समाज के पुजारी नहीं कर सकेंगे पूजा

महासभा के संयुक्त सचिव छोटेलाल तामसोय ने बताया कि शादी के मंडप में किसी भी पुजारी से पूजा विधि ”हो’ समाज में नहीं होगी. अर्थात दूसरे समाज के पुजारियों से पूजा कराना वर्जित होगा. ”हो’ समाज में सामाजिक रीति-रिवाज की इस विधि को महासभा के वार्षिक अधिवेशन में आम लोगों से समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा सर्व सहमति से अनुमोदित किया गया और इसी विधि को हो समाज की ””””शादी के विधि”””” के रूप में माना और समझा जायेगा.

अधिवेशन में ये रहे उपस्थित

लक्ष्मीनारायण लागुरी, गणेश पाट पिंगुवा, मोनाचंद्र सिंह सावैयां, दामोदर सिंह सिंकु, देवेंद्र नाथ चंपिया, भूषण पाट पिंगुवा, इपिल समाड, गब्बर सिंह हेम्ब्रोम, सुरेंद्र पूर्ति, बीरसिंह बिरुली, गोविंद बिरुवा, अंजू सैमड, इंदु तियु, रमेश जेराई, विनीता पुरती, चैतन्य कुंकल, मानसिंह समाड, विपिन चंद्र तामसोय, रमेश बलमुचु, हरीश चंद्र समड, छोटेलाल तामसोय, शेर सिंह बिरुवा, बहालेन चंपिया आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें