रांची. झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) का चुनाव 19 जनवरी को हुआ. डाॅ ठाकुर मृत्युंजय सिंह सचिव के रूप में निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह को हराया. चुनाव में डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह को 899 वोट और डॉ कृष्ण मुरारी सिंह को 267 वोट मिले. वहीं, राज्य संयोजक के लिए डॉ शरद कुमार चुने गये. उनको 822 वोट प्राप्त हुआ. इसके अलावा उपाध्यक्ष के रूप में डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम विजयी रहे. उनको सर्वाधिक 138 वोट मिले.
डॉ बिमलेश सिंह अध्यक्ष पद पर पहले ही निर्वाचित हुए थे
यहां बता दें कि अध्यक्ष पद पर पहले ही डॉ बिमलेश सिंह निर्वाचित हो चुके हैं. इस पद के लिए सिर्फ वह अकेले उम्मीदवार बचे थे, क्योंकि डॉ अमरेंद्र प्रसाद ने अपना नाम वापस ले लिया था. इधर, मतदान के लिए सुबह से ही करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन में डॉक्टरों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. वोट डालने आये मतदाताओं से प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में वोट करने का आग्रह करते दिखे. शाम चार बजे मतदान का समय खत्म हुआ. वहीं, साढ़े चार बजे मतगणना कर चुनाव का परिणाम घोषित किया गया. विजयी उम्मीदवारों ने सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है