रांची. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंडों में 20 से 24 जनवरी तक एनएचएम के तहत विशेष स्वास्थ्य मेला लगाया जायेगा. इसका आयोजन क्षेत्र की सामाजिक-सांस्कृतिक अवस्था और रोगों के प्रसार को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. स्थान का चयन ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास या परिसर होगा. प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला के लिए एक लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. क्षेत्र के हिसाब से प्रत्येक स्वास्थ्य मेला एक दिन के लिए लगाया जायेगा.
गंभीर बीमारी की दवाइयां नि:शुल्क मिलेंगी
मेला में गंभीर बीमारी वाले मामले में जन औषधि दवाइयां नि:शुल्क मिलेंगी. इनमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह और मानसिक बीमारी के मरीजों को कम से कम एक माह की दवा निःशुल्क दी जायेगी. मेला से तीन दिन पहले ग्राम स्तर पर माइकिंग कर प्रचार किया जायेगा. मेला स्थल पर स्पष्ट रूप से डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है