चांडिल.चांडिल पुलिस ने स्टूडियो मालिक दिलीप गोराई (58) हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड का मास्टर माइंड दिलीप गोराई की पहली पत्नी का छोटा बेटा राकेश उर्फ पप्पू गोराई निकला. उसने अपने मुंहबोले भांजा जमशेदपुर के सोनारी निवासी सुमित सोलंकी और उसके साथी कैलाश कर्मकार को 65 हजार रुपये सुपारी देकर अपने पिता (स्टूडियो के मालिक ) की हत्या करायी थी. चांडिल पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि 13 जनवरी की सुबह 11 बजे कल्पना स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले थे. इसमें अपराधियों की तस्वीर चांडिल बाजार की कई दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्याकांड को सुलझा लिया. एसडीपीओ ने बताया कि दिलीप गोराई हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता पहली पत्नी का छोटा पुत्र राकेश गोराई उर्फ पप्पू गोराई (30) निकला. उसने अपने भांजा सुमित सोलंकी (19) को 65 हजार रुपये सुपारी देकर पिता की हत्या करायी थी. सुमित सोलंकी ने अपने सहयोगी कैलाश कर्मकार (19) के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और घटना के दिन पहने हुए कपड़ों को बरामद कर लिया है. बताया कि दिलीप गोराई की पहली पत्नी और उसके बेटे की आर्थिक स्थिति खराब है. राकेश गोराई चांडिल बाजार में चिकन बेचने का काम करता है.
पिता की ठाट देख घुटन महसूस करता था राकेश
राकेश गोराई अपने पिता दिलीप गोराई का रहन-सहन देख अंदर ही अंदर घुटन महसूस करता था. राकेश के पिता दिलीप गोराई का घर चांडिल बाजार में ही है. दोनों के घर की दूरी महज 100 मीटर है. दिलीप अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी पत्नी वीणा देवी व उसके चार बच्चों के साथ रहता था. दिलीप की दूसरी पत्नी की एक बेटी डॉक्टर और एक बेटी रेलवे में कार्यरत है. छोटी बेटी और बेटा चांडिल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं दिलीप गोराई की दूसरी पत्नी पूर्णिमा मछुआ अपने छोटे बेटे राकेश गोराई के साथ मछली-चिकन बेचने का काम करती है. यह सब देख राकेश गोराई अपने पिता व उसके परिवार को देखकर जलन महसूस करता था. इस कारण आवेश में आकर राकेश ने अपने पिता की हत्या करा दी.सुमित व कैलाश ने दिलीप की चार दिन रेकी की
शूटर सुमित सोलंकी व कैलाश कर्मकार ने घटना को अंजाम देने से पहले दो-चार दिन दिलीप गोराई की रेकी की थी. रेकी करने के बाद 13 जनवरी को घटना को अंजाम देने का फैसला लिया. उसी दिन स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के बहाने सुमित ओर कैलाश घुसे. कैलाश कर्मकार फोटो खिंचवाने के लिए बैठा और सुमित सोलंकी ने दिलीप गोराई के सिर में पीछे से गोली मार दी.राकेश गोराई ने जुर्म कबूला
एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि दिलीप का पुत्र राकेश गोराई ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वर्ष 2014-15 में उसके बड़े भाई पप्पू गोराई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. राकेश को लगा कि इसमें उसके पिता दिलीप गोराई का हाथ हो सकता है. पिता ने उसकी मां को तलाक दे दिया था. राकेश का बड़ा भाई बड़ा पप्पू गोराई अक्सर कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाकर पिता पर भरण-पोषण के लिए दबाव बनाता था. राकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी मां अक्सर बीमार रहती है. उसके पिता इलाज का खर्चा भी नहीं देते थे. इसी बदले की भावना में राकेश ने अपने पिता की हत्या का षड्यंत्र रचा और सुपारी देकर हत्या करा दी. राकेश ने पुलिस को बताया कि पिता दिलीप गोराई अपनी दूसरी पत्नी के साथ ऐशो आराम की जिंदगी गुजार रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है