संवादददाता, कोलकाता
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), साउथ बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 143वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में तस्करी की घटना को विफल करते हुए करीब 12.53 किलोग्राम वजन की चांदी के गहनों को बरामद किया है, जिनकी कीमत लगभग 9.86 लाख रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत शनिवार को उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी बिठारी में बीएसएफ के जवानों ने नियमित चेकिंग के दौरान एक शख्स को स्कूटी से चौकी के पास आते देखा. हालांकि, वहां बीएसएफ के जवानों को देखते ही वह अपनी स्कूटी वहीं छोड़ कर भाग निकला.
स्कूटी की जांच करने पर उसके फुटरेस्ट में छिपाकर रखा गया एक पैकेट मिला, जिसमें चांदी के गहने रखे थे. जांच में स्कूटी की तेल की टंकी के अंदर से भी चांदी के गहने मिले. चांदी के गहनों के अलावा स्कूटी भी जब्त कर लिया गया. शनिवार को ही बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद व मालदा स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे अलग-अलग जगहों पर अभियान चला कर फेंसिडील की 691 बोतलें, 22.85 किलोग्राम गांजा, 110 ग्राम मादक पदार्थ, 45 मोबाइल फोन और दो बाइक भी जब्त किया है. साथ ही आठ मवेशियों को भी तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया.
जब्त किये गये सभी सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है, जबकि मवेशियों को ई-टैगिंग के बाद ध्यान फाउंडेशन को सौंप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है