21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखदेवपुर में बीएसएफ ने बढ़ायी और निगरानी

बांग्लादेश की स्थिति अभी भी नहीं बदली है. वहां अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

कोलकाता. बांग्लादेश की स्थिति अभी भी नहीं बदली है. वहां अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में पिछले कई दिनों से भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी बांग्लादेश की ओर से उकसावे की घटनाएं भी सामने आयी हैं. गत शनिवार को ही मालदा के सुखदेवपुर स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के लोग आपस में भिड़ गये थे. हालांकि.

बीएसएफ की तत्परता और प्रभावी कदम के बाद हालात पर काबू पा लिया गया. घटना को लेकर रविवार को बीएसएफ ने सुखदेवपुर के सीमावर्ती इलाके में निगरानी और बढ़ा दी है. बीएसएफ की ओर से रविवार को भी ग्रामीणों से अपील की गयी कि यदि सीमा के पास खेती कार्य में कोई समस्या हो, तो वे तुरंत बीएसएफ को सूचित करें. गौरतलब है कि गत शनिवार की सुबह करीब 11.45 बजे बीएसएफ की 119वीं बटालियन की सीमा चौकी सुखदेवपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी संख्या में भारतीय और बांग्लादेशी किसानों के बीच झड़प हो गयी थी. काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका. भारतीय किसानों का आरोप है कि सुखदेवपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के एक बड़े हिस्से में कंटीले तार नहीं हैं, जिसका फायदा बांग्लादेशी अपराधी, चोर-उचक्के उठाते हैं. वे आसानी से भारतीय सीमा में घुस कर फसलें, मवेशी व अन्य सामान भी चुरा लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें