एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है
सिमडेगा. कुरडेग- सिमडेगा मुख्य पथ पर करूंगागुड़ी के निकट वीर नारायण सिंह चौक तथा श्याम ढाबा के बीच न्यू ट्रक की चेचिस की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना रविवार को देर शाम लगभग 6.35 बजे की बतायी जाती है. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का नया चेचिस कुरडेग से सिमडेगा की ओर आ रहा था. वहीं एक स्कूटी में सवार होकर चार युवक कुरडेग की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में करंगागुड़ी के निकट वीर नारायण सिंह चौक और श्याम ढाबा के बीच चेसिस ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चेसिस में सभी स्कूटी सवार फंस गये. चेसिस चालक स्कूटी सवार को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया. बताया गया कि घटना में तीन युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक युवक की स्थिति काफी गंभीर बतायी गयी है. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. कुछ लोगों का कहना है कि मृतक कुरडेग थाना इलाके के परकला निवासी है. इधर केरसई थाना के एसआई रामनाथ राम ने बताया कि घटना में तीन युवकों की मौत हुई है. एक युवक गंभीर रूप से घायल है. मृतको की पहचान के लिये प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है