दानापुर. थाना क्षेत्र के आनंद बाजार में नयी सड़क को पार करते समय एक बच्चे को बेलगाम अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मो आरजू के 10 वर्षीय पुत्र सैयद आरब के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रविवार की देर शाम आनंद बाजार नयी सड़क को सैयद आरब पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से वाहन ने बच्चे को कुचल दिया और गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में चित्कार मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. छावनी परिसर के पूर्व उपाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि नये सड़क पर लगातार घटना घट रही है. उन्होंने बताया कि आनंद बाजार नयी सड़क पर एक भी ब्रेकर नहीं होने के कारण घटना घट रहे हैं. उन्होंने ब्रेकर बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है