कतरास.
भंडारीडीह स्थित बूढ़ा बाबा मंदिर में प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कथावाचक हरिदास महाराज ने कहा कि जब-जब धरती पर असुर शक्ति हावी हुई है तब तब भगवान ने धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिया है. मथुरा में राजा कंस का वध कर वहां राजा के अत्याचार को समाप्त कर धर्म की रक्षा की. मथुरा के लोगों को कंस राजा से मुक्ति दिलायी. रावण के अत्याचार को समाप्त करने के लिए भगवान श्री राम धरती पर आये और रावणवध कर धर्म की स्थापना की. धर्म के मार्ग पर चलने से हमेशा विजय होती है. उन्होंने कहा कि कोई भी धार्मिक कथा श्रवण तभी सार्थक होता है जब हम धर्म के मार्ग पर चलें. मौके पर छोटू पासवान, किशोरी पासवान, ललित गुप्ता, योगेश पासवान मुकेश सिंह, लक्ष्मण रवानी ,रमेश भुईयां, उमेश सिंह, सुभाष पासवान, सुरेश पासवान, अशोक पासवान, विनोद पासवान महेश पासवान, मदन मोहन महतो, वीरेंद्र सिंह, आशा देवी उर्मिला देवी सविता देवी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है