Jamshedpur News :
परसुडीह पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पांच-पांच ग्राम ब्राउन शुगर मिला है. दोनों को पूछताछ के बाद रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में आरआइटी के फिरदौश अंसारी और जुगसलाई का प्रिंस शर्मा शामिल है. घटना के संबंध में परसुडीह थाना के सअनि भुवन महतो के बयान पर फिरदौश अंसारी, प्रिंस शर्मा, आबिद और इमरान के खिलाफ केस किया गया है.इस संबंध में परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि उनकी गश्ती टीम परसुडीह थाना के पास गश्ती कर रही थी. उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि दो युवक ब्राउन शुगर की बिक्री के लिए आये हैं. फौरन टीम का गठन कर दोनों युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. छानबीन के दौरान दोनों के पास से पांच-पांच ग्राम ब्राउन शुगर का पुड़िया बरामद किया गया. पुलिस को दोनों पैडलरों ने बताया कि जुगसलाई के इमरान से ब्राउन शुगर खरीदा था और उसे आबिद को देना था. परसुडीह आने के बाद वे लोग आबिद का ही इंतजार कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार आबिद भी मौके पर पहुंचने ही वाला था, लेकिन उसके पहले पुलिस के पहुंचने की वजह से दोनों फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है