Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशीझरिया निवासी सुनील सिंह(43 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान रांची के अस्पताल में हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को कुरा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सुनील सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. पुलिस के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा घायल को बीजीएच में भर्ती कराया गया था. बोकारो अस्पताल से भी चिकित्सकों के रेफर करने पर परिजन घायल को रांची ले गये. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उनकी मौत हो गयी. पिंड्राजोरा पुलिस ने रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
कार की चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी
हरला थाना क्षेत्र के बड़ा खटाल के पास अज्ञात कार की चपेट में आने से बाइक सवार चास निवासी कौशल कुमार दास(26 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि बाइक पर सवार हरिओम(24 वर्ष) को मामूली चोट आयी है. हरला पुलिस की मदद से घायल कौशल दास को इलाज के लिए बीजीएच में भर्ती कराया गया है. उनके पैर की उंगली कट गयी है. कार चालक तेज गति से बाइक को धक्का मार कर फरार हो गया. घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गयी. राहगीरों में से किसी ने स्थानीय पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची हरला पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है