21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध हथियार के साथ दो किशोर सहित तीन धराया

नूरसराय थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में दो किशोर सहित तीन आरोपियों को दो देशी कट्टा के साथ पकड़ा है.

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में दो किशोर सहित तीन आरोपियों को दो देशी कट्टा के साथ पकड़ा है. सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक किशोर के मोबाईल में एक विडियो पाया, जिसमें किशोर के साथ एक अन्य व्यक्ति अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुये दिखाई पड़ रहा था. पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर उसके निशानदेही पर विडियो में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति रमडीहा गांव निवासी राजकुमार यादव के पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ गोलू कुमार तथा एक अन्य साथी विधि विरुद्ध किशोर को पुलिस हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर विडियो में प्रदर्शन कर रहे अवैध हथियार सहित दो देशी कट्टा उसके एक अन्य दोस्त विधि विरूद्ध किशोर के घर से बरामद किया गया. दोनो पकड़ाए किशोर को किशोर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया एवं कन्हैया को न्यायालय भेजा गया. छापेमारी टीम में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार,अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, पुअनि कृष्ण कन्हैया, संजीव कुमार, रमेश पासवान, ओमप्रकाश राय, मनोज कुमार पंडित, राजू कुमार,सअनि सरोज खरवार एवं अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें