आरा.
नवादा थाना पुलिस की टीम ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी शनिवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला बाजार से की. साथ पुलिस ने चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव निवासी कमलेश यादव का पुत्र विशाल यादव एवं अवधेश यादव का पुत्र विशाल कुमार हैं. बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव निवासी भोला दुबे के पुत्र मुन्ना दुबे की बाइक 16 जनवरी गुरुवार की दोपहर नवादा थाना क्षेत्र के जगजीवन कॉलेज परिसर से चोरी हो गयी थी. जिसके बाद उनके द्वारा नवादा थाना में बाइक चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया था कि बीते गुरुवार को वह जगजीवन कॉलेज में अपने दोस्त सूरज कुमार के साथ परीक्षा देने के लिए गये थे. वहां पर उन्होंने अपनी बाइक कॉलेज परिसर के गेट के अंदर दाहिने साइड पार्क कर परीक्षा हॉल में चले गये थे. जब वह शाम करीब तीन बजे परीक्षा देकर हॉल से बाहर निकले, तो बाइक वहां से गायब थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत 48 घंटे के अंदर नवादा थाना पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर बाइक भी बरामद कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है