21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ का पूर्व सब जोनल कमांडर परमेश्वर गोप गिरफ्तार

पीएलएफआइ का पूर्व सब जोनल कमांडर परमेश्वर गोप गिरफ्तार

गुमला. गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के पूर्व सब जोनल कमांडर परमेश्वर गोप को गिरफ्तार किया है. अभी उसे गुमला थाना के हाजत में रखा गया है. रविवार को दोपहर चाईबासा जिले की पुलिस गुमला पहुंच कर उग्रवादी परमेश्वर गोप से घंटों पूछताछ की. साथ ही राज्य के एक खूंखार अपराधी से परमेश्वर गोप के लिंक के संबंध में भी जानकारी ली. बता दें कि एक साल पहले चाईबासा जेल के बाहर गोलीकांड की घटना घटी थी, जिसमें परमेश्वर गोप का भी नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपराधी अमन साहू गिरोह से परमेश्वर संपर्क में था. इसलिए चाईबासा में हुए गोलीकांड के बाद जब परमेश्वर गोप का नाम सामने आया, तो रविवार को चाईबासा पुलिस गुमला पहुंच कर परमेश्वर गोप से पूछताछ की. हालांकि परमेश्वर गोप को गुमला पुलिस ने एक लड़की को भगाने के मामले में गिरफ्तार किया है. क्योंकि लड़की अपने घर से गायब हुई, तो उसके परिजनों ने परमेश्वर गोप के खिलाफ केस दर्ज कर दिया. पुलिस की माने, तो लड़की खुद अपने घर आ गयी. परंतु लड़की को भगाने के मामले में पुलिस ने परमेश्वर को गिरफ्तार किया. परमेश्वर को गिरफ्तार करने की जानकारी जब चाईबासा जिले की पुलिस को हुई, तो पुलिस गुमला पहुंची. समाचार लिखे जाने तक चाईबासा पुलिस गुमला में ही रुकी हुई है और कई बिंदुओं पर परमेश्वर से पूछताछ करती रही.

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

बसिया. तेतरा के समीप बाइक सवार युवकों ने ऑटो चालक को टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर चालक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हैं. मृतक की पहचान नहीं हुई है. घटना रविवार रात सात बजे की है. घटना की सूचना के बाद बसिया थाना की पुलिस पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी है. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक सड़क किनारे खड़ा था. तभी बाइक सवार युवक तेज गति से आये और टक्कर मार दी.

डिवाइडर से टकरायी बाइक, एक की मौत

भरनो. भरनो प्रखंड के नावाटोली के पास डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार की मौत गयी. मृतक के पास से उसका आधार कार्ड मिला है. मृतक उत्तर प्रदेश के सामरा गांव निवासी मुरसलीन बताया जा है. वह भरनो के अमनपुर में रेंट में रह कर बाइक से गांव गांव में घूम कर कुर्सी बेचने का काम करता था. उसके साथ अन्य साथी भी रहते हैं. उन्हें अब तक खबर नहीं मिली है. पुलिस मृतक के दोस्तों की तलाश कर रही है. घटना एनएच 43 नावाटोली बाजार के पास रविचार की देर शाम हुई. जिस बाइक से हादसा हुआ है, वह स्पलेंडर प्लस है, बाइक पर कुछ कुर्सियां बंधी हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है. वह फेरी कर कुर्सी बेचने का काम करता है. बाइक तेज गति से आकर निर्माणाधीन सड़क पर रखे सीमेंट के डिवाइडर से टकराया और युवक का सिर पर दीवार गिर गयी. दुर्घटना में उसका सिर बुरी तरह कुचल गया व उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है.

किराना दुकान में अज्ञात अपराधियों ने लगायी आग, नुकसान

गुमला. गुमला थाना की वृंदा पंचायत स्थित चरकाटांगर गांव निवासी तिलक साहू के जामटोली स्थित किराना दुकान में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर रात आग लगा दी. इसमें दुकान में रखे सर्फ, साबुन समेत अन्य खाने-पीने की चीजें जल कर राख हो गयी. इस संबंध में तिलक साहू ने कहा कि इससे पहले भी तीन बार मेरे दुकान को अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगा दी गयी थी. वहीं एक बार दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों के उत्पात से मैं परेशान हूं. हालांकि अब तक जितनी घटना घटी है. एक भी अपराधी पकड़ा नहीं गया है. इस प्रकार की घटना से मुझे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मामले की सूचना पर समाजसेवी बसंत कुमार लोहरा जामटोली पहुंच भुक्तभोगी तिलक साहू और ग्रामीणों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में असमर्थ है. गांव व पंचायत की घटना की ओर ध्यान नहीं देता है. अब हमें ही अपराधियों से निबटना होगा. मौके पर पिंटू साहू, राजेश महली, राजू माली, जागेश्वर महली, राजू महली, शनिचर खड़िया, सुधैन देवी, बिशेश्वर महली आदि मौजूद थे. इधर, उर्मी चौराहा में पुलिस चौकी की स्थापना व पूर्वी क्षेत्र में पुलिस की गश्ती की मांग लंबे समय से हो रही है. परंतु पुलिस विभाग द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण आये दिन इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. लोगों ने उर्मी चौराहा पर जल्द पुलिस चौकी की स्थापना कर पुलिस बल की तैनाती करने व पुलिस गश्ती करने की मांग की है.

बिशुनपुर में हाथी ने एक दर्जन घरों को किया ध्वस्त

बिशुनपुर. बिशुनपुर में झुंड से भटक कर पहुंचे एक हाथी का उत्पात दूसरे दिन भी जारी रहा. गढ़हा केचकी गांव में तीन लोगों का घर क्षतिग्रस्त करने के बाद शनिवार की रात कसमार क्षेत्र पहुंचा, जहां जान्हूपाठ जंगल होते हुए घाघरा गांव पहुंचा, जहां कैलाशमुनी देवी के घर की दीवार व पंचायत सचिवालय में लगे लोहे के गेट को तोड़ते हुए बनालात पहुंचा, जहां सुकांति देवी, रामप्रकाश उरांव, रामे उरांव, बाल मोहन खेरवार व बोरहा गांव निवासी सरबजीत खेरवार, निरासी के मिटकू उरांव, प्रदीप उरांव, कुमारी गांव के कालेश्वर उरांव समेत एक दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज खा गये. इधर, हाथी को ट्रेस करते हुए रात में ही फॉरेस्टर किशोर नंद कुमार अपनी टीम के साथ गांव पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित जंगलों की ओर हाथी को भेजने का प्रयास करते रहे. इसके बाद हाथी लातेहार जिले के जंगलों में फिलहाल प्रवेश कर गया है. पीड़ितों ने तत्काल वन विभाग से मुआवजा की मांग की है, ताकि जीवन यापन सुचारू हो सके.

किसान दंपती से 35,300 रुपये की ठगी

पालकोट. पालकोट में किसान दंपती से 35 हजार, 300 रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. प्रखंड के कुलूकेरा निवासी किसान वीरेंद्र मुंडा ने पालकोट थाना में आवेदन सौंप कर ठगी करने की शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि 18 जनवरी की सुबह मेरे मोबाइल पर फोन आया और कहा गया कि कृषि विज्ञान केंद्र रांची से बोल रहा हूं. आपको फसल राहत सुखाड़ योजना के तहत ट्रैक्टर मिलेगा, जिसका रजिस्ट्रेशन फीस 12,600 रुपये है, जिसे आपको जमा करना होगा. उसके बाद इंश्योरेंस के लिए ओनर बुक हेतु 22 हजार, 700 रुपये पेमेंट करना होगा. उसकी बातों में आकर मैंने उसे 35 हजार, 300 जमा कर दिया. इसके बाद वह फोन नहीं उठा रहा है. इस संबंध में वीरेंद्र मुंडा ने उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करने व अपने पैसे बरामदगी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उक्त पैसा वह अपने व पत्नी के खाते से जमा की है.

सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

घाघरा. थाना क्षेत्र के करंजटोली के समीप शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाला खटंगा नवाटोली निवासी प्रियांशु चीक बड़ाइक (19) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. प्रियांशु चीक बड़ाइक सरस्वती शिशु मंदिर नवडीहा के वर्ग आठवीं का छात्र था, जबकि नितेश उरांव घायल हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी घाघरा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्रियांशु को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल नितेश उरांव का प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. प्रियांशु के शव को पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार प्रियांशु व नितेश बाइक पर सवार होकर शनिवार को लरंगो बाजार गये थे, जहां से सब्जी की खरीदारी कर देर शाम साढ़े छह बजे लौटने के क्रम में नवडीहा करंजटोली के समीप एक कुत्ता के दौड़ने से अनियंत्रित होकर कोइनार पेड़ से टकराते हुए बिजली पोल मेंटक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें