आरा.
जिले के चौरी थाना पुलिस एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने रविवार को दुल्लमचक गांव में छापेमारी कर गैंगरेप के आरोपी व 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. वह आरा महिला थाना में गैंगरेप एवं पाॅक्सो एक्ट के मामले में आरोपित था और वर्ष 2021 से फरार चल रहा था. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा दी गयी. गिरफ्तार चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक निवासी बिंदेश्वरी सिंह का पुत्र अशोक कुमार है. एसपी ने बताया कि चौरी थाना पुलिस एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने रविवार को दुल्लमचक गांव में छापेमारी कर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह आरा महिला थाना में गैंगरेप एवं पाक्सो एक्ट के मामले में आरोपी था. इसको लेकर 25 जनवरी 2021 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी वक्त से वह फरार चल रहा था, इसको लेकर मुख्यालय द्वारा उसे पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है