गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास नहर पर रविवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अभिषेक यादव गोली लगने से जख्मी हो गया. पुलिस ने जख्मी अभिषेक और उसके साथी रंजीत गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया है. घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. दोनों अपराधी पूर्व मुखिया सह शिक्षक हत्याकांड के आरोपित हैं.
अभिषेक ने पूर्व मुखिया की हत्या में शूटर का किया था काम
एसपी अवधेश दीक्षित ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 10 जनवरी को उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव के पास स्कूल जाते समय स्थानीय पंचायत के पूर्व मुखिया व शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के खुलासा के लिए एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी ने शनिवार की शाम भगवान टोला निवासी अभिषेक यादव व जमसड़ निवासी रंजीत गोस्वामी को गिरफ्तार किया था. अभिषेक ने पूर्व मुखिया की हत्या में शूटर का काम किया, जबकि रंजीत ने लाइनर की भूमिका निभायी थी.
स्वीकार की संलिप्तता
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए हथियार को वृंदावन के पास नहर किनारे छिपाने की बात कही, जिसके बाद एसआइटी उसे लेकर नहर पहुंची, तो वहां छिपायी गयी पिस्टल से अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली अभिषेक यादव के पैर में लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने जमीन विवाद में पूर्व मुखिया की हत्या होने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है