सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के शेर गांव में शनिवार को खेत में काम कर रही महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत और ग्रामीणों द्वारा आदमखोर जानवर के हमले से हुई मौत की बात कहने के बाद रविवार को दूसरे दिन भी वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. वन परिसर पदाधिकारी अभिषेक कुमार और वन उप परिसर पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
सर्च ऑपरेशन रहेगा जारी
सर्च ऑपरेशन में अधिकारियों के हाथ खाली रहे और दूर- दूर तक जंगली जानवर का कोई अता-पता नहीं चला. इस बाबत वन उप परिसर पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि सिधवलिया थाने की सूचना पर शनिवार से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक कहीं भी आदमखोर जानवर के पांव के निशान नहीं मिले हैं. जो निशान मिल रहे हैं, वो शाकाहारी जानवरों के मिल रहे हैं. सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है.
बेटियों के सिर से उठा मां का साया
इंदु देवी की मौत के बाद उनकी बेटियों का दूसरे दिन भी रो-रो कर बुरा हाल है. बड़ी बेटी निक्की की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बेटी सिंकी की शादी के लिए मृतका तैयारी कर रही थी. बेटी को भी मां से बहुत लाड़- प्यार था, लेकिन मां की आकस्मिक मौत के बाद बेटी निकी, सिंकी तथा पिंकी और छोटा बेटा मुन्ना के रोते- रोते आंखें पथरा गयी हैं. जंगली जानवर के डर से बहुत से किसान आज खेतों में काम करने नहीं गये. वहीं कुछ किसान खेतों में काम करने पहुंचे, तो उनके घरवाले तथा अन्य ग्रामीण हाथों में लाठी डंडा ले खेतों में मुस्तैद रहे. शंभु प्रसाद, अविनाश कुमार, बंटी सिंह, रंजीत राय, डी के पटेल सहित दर्जनों ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडा लेकर किसानों की सुरक्षा में घेरा बनाकर खेतों में खड़े रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है