Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. आर्थिक विकास के मार्ग पर भी जिला अग्रसर हो गया है. स्वरोजगार करने वालों के अच्छे दिन आने वाले हैं. बिजनेस मैन को नया व्यवसाय खोलने का मौका मिलेगा. इसे लेकर उद्योग विकास की ओर से पहलकदमी की गयी है. इसके तहत बहादुरपुर व हनुमाननगर प्रखंड में औद्योगिक विकास को लेकर इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जायेगा. इसे लेकर उद्योग विभाग के द्वारा जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है. विभागीय अनुपालन के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की ओर से दो प्रखंडों के चार मौजा में 460.75 एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया है. उद्योग विभाग की अनुमति मिलने पर चिन्हित जमीन की अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यह मौजा हनुमाननगर के बिहारी मुकुंद व अम्माडीह एवं बहादुरपुर के तरालाही व मोतनाजय तरालाही शाामिल है. जानकारी के अनुसार संबंधित क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने को लेकर सभी मानक की जांच की जायेगी, ताकि औद्योगिक विकास के लिये बुनियादी सुविधा आसानी से मुहैया करायी जा सके.
वर्तमान में 124.15 एकड़ में फैले हैं तीन औद्योगिक क्षेत्र
वर्तमान में 124.15 एकड़ में तीन औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसायिक कार्य चल रहे हैं. इसमें बेला इंडस्ट्रियल एरिया 14.80 एकड़ में, दोनार इंडस्ट्रियल एरिया 100 एकड़ में एवं धर्मपुर इंडस्ट्रियल एरिया 9.35 एकड़ में है. इसमें 200 से अधिक यूनिट चल रहे हैं. उद्योग विभाग के सूत्रों के अनुसार मंत्री परिषद की अगस्त में हुई बैठक में जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार का निर्णय लिया गया था.
सरकार की ओर से तय होगी जमीन की कीमत
जिले में नये औद्योगिक इकाई को लेकर चिन्हित जमीन में जो रैयती जमीन हैं, उसकी अंचल अधिकारी के द्वारा जांच की जायेगी. फिर बिहार सरकार की ओर से जमीन की कीमत तय होगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उद्योग आरंभ करने के लिए उद्यमियों को जमीन दी जाएगी.क्या है इंडस्ट्रियल पार्क
इंडस्ट्रियल पार्क, शहर का वह हिस्सा होता है, जहां औद्योगिक गतिविधियां होती हैं. इन्हें ट्रेडिंग एस्टेट या औद्योगिक एस्टेट भी कहा जाता है. इंडस्ट्रियल पार्क में कारखाने, गोदाम, वितरण केंद्र, बंदरगाह, तेल रिफाइनरियां जैसी सुविधाएं होती हैं. इंडस्ट्रियल पार्क स्थानीय आर्थिक विकास के लिए फायदेमंद होते हैं. इससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ते हैं. इनसे परिवहन, शिक्षा, प्रशिक्षण, और स्वास्थ्य देखभाल जैसी सुविधाएं मिलती हैं.पांच बनायी गयी सदस्यीय कमेटी
उद्योग व पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि जिले में औद्योगिक विकास को लेकर नया इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जायेगा. इसे लेकर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजने को निर्देश दिया गया था. इसे लेकर पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इसमें उद्योग विभाग व बियाडा के अधिकारी को शामिल किया गया है, जो उद्योग स्थापित करने से पहले उपयुक्त जमीन की जांच करेंगे. नये उद्योग स्थापित करने के लिये ट्रांसपोर्ट के लिये एनएच कनेक्टिविटी, रेलवे स्टेशन, आबादी आदि मापदंड के जांचोपरांत अंतिम निर्णय लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है