21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : लूट कांड का एक आरोपी धराया

योगिया धौरी पुल के पास 18 जनवरी की शाम हुए लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लदनियां. योगिया धौरी पुल के पास 18 जनवरी की शाम हुए लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम दीपक कुमार है. आरोपी को सामान समेत उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि जयनगर थाना क्षेत्र के पड़वा निवासी पवन कुमार सिंह से लूटे गए बैग में मौजूद समान को 24 घंटा के अंदर पुलिसकर्मियों द्वारा बरामद कर ली गई है. साथ ही एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को फुलपरास से घर आने के क्रम में जयनगर थाना क्षेत्र के पड़वा निवासी पवन कुमार सिंह को योगिया धौरी पुल के पास करीब साढ़े आठ बजे शाम में तीन अपराधियों ने रोककर उसके पास मौजूद बैग को लूटकर भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन एवं लूटे हुए सामान की बरामदगी को लेकर टीम गठित की गई. गठित टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार के साथ साथ जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, लदनियां थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष लदनियां कार्तिक भगत समेत कई पुलिसकर्मियों एवं चौकीदार को शामिल किया गया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी गोडियारी निवासी 25 वर्षीय दीपक कुमार को सामान समेत गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद सामान में क्रेडिट कार्ड, वोटर कार्ड, आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई मोबाईल फोन एवं अन्य सामान जब्त की गई. गिरफ्तार दीपक कुमार को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें