मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित अवारी गांव में चार बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डॉ योगेंद्र नाथ झा के घर में चोरों ने चोरी की, जहां चोरों ने घर के सभी ताला को तोड़कर घर में प्रवेश किया. उसके बाद गोदरेज को तोड़कर कीमती समान ले गये. गृहस्वामी घर से बाहर इलाज के लिए गये थे. वहीं, मुनींद्र झा के यहां चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. उसके बाद गोदरेज को तोड़कर आभूषण लेकर चंपत हो गये. दिवाकर झा एवं ललन मिश्रा के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया. वहां से भी कीमती सामान व आभूषण लेकर भाग गये. ये सभी लोग घर से बाहर थे. ग्रामीणों ने सभी को वारदात की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इस संबंध में साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है