बाबूबरही.
प्रखंड क्षेत्र की धमौरा पंचायत में स्वच्छता कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से कचरा उठाव कार्य ठप हो गया है. स्वच्छता कर्मी डब्लूपीयू में ताला जड़ दिया है. स्वच्छता कर्मी नानू देवी, राज कुमार महतो, श्यामा देवी, विनोद महतो, भोगी पासवान, पवित्री देवी ने बताया कि ई रिक्शा चालक को ढाई वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक ताला बंद कर कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.सरकार की ओर से तय मापदंड का नहीं हो रहा पालन
मधुबनी.
दैनिक सफाई मजदूरों की बैठक टाउन क्लब मैदान में रविवार को हुई. इस दौरान मजदूरों ने अपनी समस्या को रखा. वक्ताओं ने कहा कि मधुबनी में कई सालों से साफ-सफाई का काम करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से तय मानदेय से बहुत ही कम का भुगतान हमेशा किया जाता है. जिससे उनलोगों का जीवन दिन प्रति दिन कष्टमय होता जा रहा है. वे लोग कर्ज में डूब जा हैं. सरकार ने श्रमिकों की मजदूरी 586.92 रुपये तय की है, लेकिन किसी को 5000 तो किसी को 6000 हजार रुपये भुगतान प्रतिमा भुगतान किया जाता है. शेष रुपये काट लिया जाता है. सफाई मजदूरों का पीएफ के नाम पर राशि काट ली जाती है. सफाई मजदूरों ने कहा कि वे लोग अपना मांग पत्र डीएम, मेयर व नगर आयुक्त को भी दिया है. मौके पर दर्जनों की संख्या में दैनिक मजदूर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है