मामले को ले महिलाओं ने सड़क जाम कर विरोध जताया था. महिलाओं का आरोप है कि रविशंकर मोदी व सिकंदर कुमार यादव की मिलीभगत से रुपयों की निकासी कर ली गयी. महिलाओं का कहना है कि आधार अपडेट के नाम पर अंगूठा लगवाया गया और लोन के सारे पैसे निकाल लिए गये. 120 खातों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपया की निकासी की गयी है. थाना प्रभारी महेशचंद्र ने कहा कि मामले में रविशंकर मोदी व सिकौदर कुमार यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है