21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज चोपड़ा की दुल्हन बनीं हिमानी मोर, जानें कौन है यह टेनिस प्लेयर जिसने चुराया स्टार खिलाड़ी का दिल

Himani Mor Wife of Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने रविवार की रात सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी देकर चौंका दिया. उन्होंने हरियाणा की हिमानी मोर से शादी की. अब फैंस हिमानी के बारे में जानना चाहते हैं. आइये बताते हैं कौन है यह टेनिस खिलाड़ी जिसने चुराया नीरज चोपड़ा का दिल.

Himani Mor Wife of Neeraj Chopra: 19 जनवरी, रविवार की रात 9 बजकर 36 मिनट पर भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो पोस्ट कर दुनिया भर को आश्चर्यचकित कर दिया. उनकी इस घोषणा से सभी प्रशंसक खुश हो गए. उन्होंंने अपने पोस्ट में लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ.हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया. प्यार से बंधे, हमेशा खुश नीरज-हिमानी.” उन्होंने निजी समारोह में विवाह किया. अब वे किसी अज्ञात जगह पर अपने हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन फैंस को इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि नीरज ने जिसे अपनी दुल्हन बनाया है, वो हिमानी कौन हैं. आइये हम आपको बताते हैं, नीरज चोपड़ा का दिल चुराने वाली हिमानी मोर के बारे में. 

हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी

हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं और उन्होंने सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. 25 साल की हिमानी ने शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. एथलेटिक्स के परिवार से आने वाली हिमानी एक प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हैं. एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में, हिमानी ने राष्ट्रीय मंच पर महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं. वे 2017 में विश्व जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में रनर थीं. इसके बाद 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदार्पण किया. उनकी सर्वश्रेष्ठ अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) रैंकिंग में एकल में 42 और युगल में 27 शामिल हैं, जो उन्होंने 2018 में हासिल की थी. उन्होंने AITA महिला युगल रैंकिंग के लिए शीर्ष 30 में 14 सप्ताह बिताए. जिससे हरियाणा के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई. 2017 में वे विश्व की 17वीं नंबर की खिलाड़ी थीं. 

हिमानी हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हिमानी वर्तमान में न्यू हैम्पशायर, यूएसए में फ्रैंकलिन पियर्स विश्वविद्यालय में खेल प्रबंधन में डिग्री प्राप्त कर रही हैं. हिमानी दिल्ली के मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में ग्रजुएट हैं. वे मैसाचुसेट्स के एमहर्स्ट कॉलेज में महिला टेनिस के लिए सहायक कोच के रूप में भी काम कर चुकी हैं.  हिमानी फिलहाल मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से खेल प्रबंधन और प्रशासन में विज्ञान में स्नातकोत्तर कर रही हैं. इसके साथ ही वे कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन, प्रशिक्षण, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख भी करती हैं. यह ऐसी भूमिका है जो कई छात्र काम और शिक्षा के बीच संतुलन बनाने के लिए अपनी पढ़ाई के साथ निभाते हैं. 

Ddaohiquiaaplkx 1 1
हिमानी मोर. इमेज- फिस्टो स्पोर्ट्स (x)

शादी को रखा काफी निजी

नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी को काफी गुप्त रखा है. चोपड़ा के चाचा भीम ने खुलासा किया कि शादी की घोषणा से कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए इसे गुप्त रखा गया था. हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गाँव से भीम ने पीटीआई को बताया, “हाँ, शादी दो दिन पहले भारत में हुई थी. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहाँ हुई. लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. वे हनीमून के लिए देश छोड़कर चले गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं. हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे.”

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत जीतने वाले 27 वर्षीय भाला फेंक स्टार नीरज ने जीवन के इस नए चरण के लिए आभार व्यक्त किया. नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर का मिलन भारतीय खेलों के दो चमकते सितारों को एक साथ लाता है. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनका साथ-साथ सफर एथलीटों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करता है. 

नीरज चोपड़ा भारत के उत्कृष्ट खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. एथलेटिक्स में यह भारत के लिए पहला व्यक्तिगत गोल्ड था. इसके अलावा उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. साल 2022 और 2023 में नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज ने गोल्ड दिलाया था.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज चोपड़ा ने अपनी काबलियत दिखाई है, जब उन्होंने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड पर कब्जा जमाया था. उनका वयक्तिगत बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है. नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल जीता है. नीरज चोपड़ा को इन तमाम उपलब्धियों के लिए देश में काफी सम्मान मिला है. उनके कंधे पर पद्मश्री, विशिष्ट सेवा मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल सुशोभित हो रहे हैं. भारतीय सेना के विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) भारत सरकार की सशस्त्र बलों के सभी रैंकों के कर्मियों के लिए ‘विशिष्ट आदेश पर की जाने वाली असाधारण सेवा के लिए’ दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें