समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की मंडल स्तरीय संसदीय समिति की बैठक 20 जनवरी को होने वाली है. इसके लिए रेल मंडल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. नये सांसदों के स्वागत की तैयारी की जा रही है. जहां उन्हें पुस्तक और मिथिला पेंटिंग से सम्मानित किया जायेगा. वहीं, इस बार की मंडल संसदीय समिति बैठक कई मुद्दों से महत्वपूर्ण रहेगी. जहां नई लोकसभा गठन होने के बाद मंडल संसदीय समिति अपने नये अध्यक्ष का चयन करेगा वहीं इस बार नये सदन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर से दिखेंगे. क्षेत्र में रेलवे के विकास की योजनाओं पर सांसदों और यात्रियों और आम लोगों की नजर है. नयी लोकसभा गठन के बाद यह पहली रेल मंडल यह संसदीय समिति की बैठक होगी. इसमें करीब 30 से अधिक सांसद और उसके प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं. जिनके स्वागत की तैयारी पूरी कर दी गई है.
समस्तीपुर क्षेत्र की कई रेल योजनाओं पर नजर
नई संसदीय समिति की बैठक में समस्तीपुर जंक्शन और इस क्षेत्र के लोगों को भी कई उम्मीदें हैं. जहां जंक्शन के यार्ड रिमॉडलिंग, दिल्ली के लिए नयी ट्रेन, पश्चिम भारत के लिए नयी ट्रेन, अमृत भारत को समस्तीपुर से चलाने, वंदे भारत को भाया समस्तीपुर के महत्वपूर्ण योजनाएं सालों से लंबित हैं. इन योजनाओं पर भी यात्रियों की नजर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है