पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के एग्री इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर को राज्य स्तर पर दूसरी रैंक मिली है. यह बीते एक वर्ष में स्टार्टअप से जुड़े उद्यमियों को उत्कृष्ट मेंटरिंग (सलाह) के लिए दी गयी है. पहली रैंक पर चाणक्या इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना एवं तीसरी रैंक पर चाणक्या लॉ विवि, पटना रहा है. इसको लेकर पटना में आयोजित समारोह में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, सचिव बंदना प्रेयसी की मौजूदगी में महिला वैज्ञानिक सह विवि की प्रतिनिधि डॉ. एआर श्रवंति को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस संदर्भ में विवि के केंद्र प्रभारी डॉ. रामदत्त ने बताया कि यह रैंक पूरे वर्ष के रैंक के आधार पर दी गयी है.
इनक्यूबेशन सेंटर से 80 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन
उन्होंने बताया कि विवि के इनक्यूबेशन सेंटर से 80 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें उद्यमियों को नवीनतम तकनीकी सलाह के अलावा मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग व ब्रांडिंग के तौर- तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 40 स्टार्टअप केंद्र जुड़े हैं. जिन्हें समुचित सलाह दी जा रही है. आने वाले समय में अन्य सहयोग भी दिये जायेंगे. विवि के कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने कहा कि एग्री स्टार्टअप विवि की प्राथमिकता है. आने वाले समय में विवि स्टार्टअप को को-वर्किंग स्पेस मुहैया करायेगा. जहां नये आइडिया को उत्पाद के रूप में परिवर्तित करने के लिए विवि स्टार्टअप को तकनीकी सहयोग देगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है