14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25.845 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को चकमा देने का प्रयास रहा विफल

ओडिशा से धनबाद के रास्ते आसनसोल में लाया जा रहा था गांजा, ट्रेन से उतरकर टोटो में सवार होकर निकलते ही पुलिस ने पकड़ा लंबे समय से इलाके में कर रहा था गांजे की सप्लाई, पहली बार चढ़ा पुलिस के हत्थे आसनसोल. लंबे समय से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलकर बचता आ रहा गांजे का सप्लायर आसनसोल मोहिशिला निवासी दुर्गेश सिंह आखिरकार रविवार को रंगे हाथों पकड़ा गया. 25.845 किलो गांजे के साथ पुलिस ने दुर्गेश को आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के फतेहपुर इलाके में गिरफ्तार किया. प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने यह गांजा ओडिशा से धनबाद लाया, वहां से लोकल ट्रेन से बराचक स्टेशन पर गांजे को उतारा गया. यह माल ओडिशा से बांकुड़ा होकर रानीगंज के रास्ते आसनसोल लाना आसान था. लेकिन पुलिस को चकमा देने के लिए यह धनबाद से आसनसोल में बराचक स्टेशन पर उतारा गया, ताकि किसी को कोई शक न हो. चार बैग में 11 पैकेटों में यह गांजा भरा हुआ था. पुलिस के पास दुर्गेश के खिलाफ अब तक कोई भी आपराधिक मामला नहीं है, लेकिन लंबे समय से वह इलाके में गांजे की सप्लाई का कार्य कर रहा है. पुलिस के खुफिया तंत्र की निगरानी में वह इस बार नहीं बच सका. सोमवार को उसे अदालत में चालान करके रिमांड की अपील की जायेगी. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने कहा आरोपी कितने दिनों से यह काम कर रहा है? इलाके में किसे वह माल सप्लाई करता है? पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है.

गौरतलब है नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है. गत 14 जनवरी को ही कुल्टी थाना क्षेत्र इलाके में करीब 250 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों, लालगोला निवासी फरीकुल शेख और स्थानीय हर्ष कुमार बर्नवाल को गिरफ्तार किया गया. उसी दिन रात को आसनसोल साउथ थाने की पुलिस ने रामपुरहाट इलाके के निवासी आनंद लेट और पूर्णिमा लेट को 20 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों ही मामलों में सप्लायर गिरफ्तार हुए.

दुर्गेश की सारी चालाकी रह गयी धरी की धरी

पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्गेश काफी समय से इलाके में गांजे की सप्लाई कर रहा था. उसे पकड़ने का प्रयास एक-दो बार विफल भी हुआ है. जिसके कारण वह व्हाइट कॉलर होकर घूम रहा था और उसपर कोई केस नहीं था. पुलिस की उसपर नजर थी. इसकी भनक दुर्गेश को भी थी. पुलिस को चकमा देने के लिए वह इस बार गांजे की खेप धनबाद ले गया. वहां से लोकल ट्रेन के जरिये बराचक रेलवे स्टेशन पर उतरा. यह ऐसा स्टेशन है जहां लोग काफी कम आवागमन करते हैं. यहां से वह अपना सारा माल टोटो में रख के आसनसोल के लिए निकला. गांजा के साथ उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जाल बिछाये हुई थी, ताकि वह बच न सके. पुलिस के पास दुर्गेश को लेकर एकदम पक्की सूचना थी. स्टेशन से निकलते ही कुछ दूरी पर पुलिस ने टोटो को रोक लिया. जांच के क्रम में चार बैगों में 11 पैकेट गांजे के मिले. पुलिस को देखते ही सड़क पर भारी भीड़ जुट गयी. सभी के सामने पैकेटों की जांच हुई. दुर्गेश ने स्वीकार किया कि सभी पैकेटों में गांजा है और यह माल उसने ओडिशा के मुनिगुड़ा से लाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें