पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट की 21 और 27 होने वाली अंतिम दो परीक्षाओं के लिए अपडेटेड एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने जारी नोटिस में लिखा कि संशोधित कार्यक्रम 14 जनवरी को सार्वजनिक सूचना के माध्यम से https://ugcnet.nta.ac.in/ पर अधिसूचित किया गया था. 21 और 27 जनवरी को निर्धारित यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वे वेबसाइट से अंडरटेकिंग के साथ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. परीक्षा तीन, छह, सात, आठ, नौ, 10, 15 और 16 जनवरी को आयोजित होनी थी. लेकिन, पोंगल के कारण परीक्षा स्थगित करने का नोटिस 13 जनवरी को जारी किया गया था. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, 21 जनवरी को सुबह की पाली (सुबह 9 से दोपहर 12 बजे) में भारतीय ज्ञान प्रणाली, मलयालम, उर्दू, श्रम कल्याण, व्यक्तिगत प्रबंधन, औद्योगिक संबंध, श्रम और सामाजिक कल्याण, मानव संसाधन प्रबंधन, अपराध विज्ञान, आदिवासी और क्षेत्रीय भाषा, साहित्य, लोक साहित्य, कोंकणी और पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जायेगी. 27 जनवरी को शाम (3 से 6 बजे) की पाली में संस्कृत, जनसंचार और पत्रकारिता, जापानी, प्रदर्शन कला- नृत्य, नाटक, रंगमंच, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, महिला अध्ययन, कानून और नेपाली विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है