Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को इस सीजन का विनर फाइनली मिल गया है. करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन गए हैं. उन्होंने विवियन डीसेना और रजत दलाल को पीछे छोड़ते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली. करण टीवी जगत का जाना- पहचाना नाम है और उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है. विवियन फर्स्ट रन अप बने, जबकि रजत तीसरा स्थान पर रहे. गेम के दौरान करण की बोल्ड पर्सनालिटी और अपनी बातों पर डटे रहने की क्षमता की तुलना दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है. इस तुलना पर एक्टर ने रिएक्ट किया.
करण वीर मेहरा ने सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर होने पर तोड़ी चुप्पी
करण वीर मेहरा ने एक इंटरव्यू में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना किए जाने पर कहा कि, ”बहुत अच्छा लड़का था वह. मेरा दोस्त था. हमने काफी ज्यादा टाइम नहीं बिताया है, लेकिन हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे. मैं खुश हूं कि मुझे उससे कंपेयर किया जा रहा है. वह दिल का बहुत बड़ा इंसान था. करण ने एक किस्सा बताया जब सिद्धार्थ के पास बहुत महंगी बाइक थी और करण को एक फोटोशूट के लिए चाहिए थी. करण ने बताया, वह नीचे आकर अपनी चाभी दे गया और उसने बोला कि बाइक रोड़ पर चलाते हुए फोटोज ले ले. इतनी महंगी बाइक अगर कोई ऐसे ही दोस्त को देदे तो आप समझ सकते हो दिल कितना बड़ा था उसका. मैं उसे मिस करता हूं. काश मैं यह पल उसके साथ साझा कर पाता.”
शहनाज गिल बोलीं- जीत आपको सूट करती है
बिग बॉस 18 के करण वीर मेहरा की जीत पर उनके फैंस काफी खुश है. अब एक्ट्रेस शहनाज गिल ने उनकी जीत पर लिखा, जीत आपको सूट करती है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उन्हें बधाई भी दी. ये ट्वीट करण के फैंस और फॉलोअर्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें –Bigg Boss 18 की ट्राफी जीतने पर करणवीर मेहरा का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- बैक-टू-बैक 2 रियलिटी शो…
यह भी पढ़ें –Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना पर विनर करणवीर मेहरा ने तोड़ी चुप्पी, शहनाज गिल बोली- जीत आपको…