Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का इलाज मुंबई के बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. 16 जनवरी को उनके घर में एक चोर घुस आया था, जिससे हाथापाई में एक्टर घायल हो गए थे. उस चोर ने एक्टर पर ताकू से 6 बार वार किया था. फिलहाल एक्टर का इलाज अस्पताल में चल रहे हैं. उनकी बहन सोहा अली खान ने अपने भाई का हेल्थ अपडेट दिया है. साथ ही करीना कपूर खान के चचेरे भाई जहान कपूर ने सैफ के ठीक होने पर राहत की सांस ली है.
सोहा अली खान बोलीं- सैफ अच्छी तरह से रिकवर हो रहे
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमें खुशी है कि वह अच्छे तरह से रिकवर हो रहे हैं और इसके लिए हम शुक्रगुजार है. हम बहुत धन्य और आभारी महसूस करते हैं कि उनकी हालत और खराब नहीं हुई. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.”
जहान कपूर बोले- सैफ खतरे से बाहर है
शशि कपूर के पोते और करीना कपूर के चचेरे भाई जहान कपूर ने मनी कंट्रोल से बात करते हुए कहा, ”मैं घटना के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि कोई नहीं जानता कि असली में क्या हुआ. मैं जानता हूं कि अभी सैफ सुरक्षित है और अच्छे से रिकवर हो रहे. जहां तक मुझे पता है कि वह खतरे से बाहर है. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. ये सही में बहुत शॉकिंग था.”
अपने दोनों बच्चों को लेकर सैफ से मिलने आई करीना कपूर
अस्पताल में सैफ अली खान से मिलने उनकी पत्नी करीना कपूर खान और उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह आए थे. सैफ की बहन सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू भी आए थे. इसके अलावा रविवार को मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर आए थे. हालांकि दोनों अलग-अलग सैफ से मिले आए थे. सारा अली खान और इब्राहिम भी लगातार अपने पिता से मिलने हॉस्पिटल आ रहे हैं. सैफ की मां शर्मिला टैगोर को भी कई बार हॉस्पिटल के बाहर देखा गया.
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान की टीम का आया पहला रिएक्शन, बताया- घर में हुई चोरी की कोशिश, एक्टर की हो रही सर्जरी
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान के घर में घुसे चोर, एक्टर पर किया चाकू से हमला, अस्पताल में हुए एडमिट