बिहार का मौसम इन दिनों शुष्क है. बिहार में ठंड के तेवर चढ़े हुए हैं और कनकनी का एहसास लोगों को हो रहा है. अगले 48 घंटे तक ठंड से राहत के आसार भी नहीं हैं. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि कुछ इलाकों में आसमान में बादल रह सकते हैं. कई जगहों पर कोहरे का भी पहरा रहेगा. भागलपुर-पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में भी मौसम को लेकर पुर्वानुमान बताया गया है. भागलपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान गिरा लेकिन ठंड से हल्की राहत मिली है.
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा…
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार भागलपुर में 20 से 22 जनवरी के बीच अगले 2 दिन आसमान में बादल रह सकते हैं. उसके बाद आसमान प्राय: साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. रविवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज रहेगी ठिठुरन, यहां पर छाए रहेगा घना कोहरा, जानें मौसम अपडेट
रविवार को कम रहा तापमान लेकिन ठंड से मिली थोड़ी राहत
रविवार को भागलपुर के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी लेकिन उसके बाद भी बीते दो दिनों की तुलना में ठंड से हल्की राहत मिली है. बीएयू ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टमाटर, मटर व आलू की फसल में झुलसा रोग का प्रकोप हो सकता है. खेतों में नमी बनाये रखें. चने की फसल में सूंडी कीट की निगरानी करें.
पूर्णिया का मौसम कैसा रहेगा
पूर्णिया में अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान गिर सकता है और ठंड बढ़ने की संभावना है. धूप खिलने से लोगों को राहत मिलेगी लेकिन कनकनी की मार अभी भी जारी रहेगा. रविवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 24.0 एवं न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.सोमवार के लिए कोहरा को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
कब से मिलेगी राहत?
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 22 जनवरी से ठंड और बढ़ सकती है. 26 जनवरी के बाद लोगों को ठंड और शीतहर से राहत मिलने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने अभी इसे लेकर सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन इस महीने के अंत तक ठंड का असर ठीक-ठाक रहने की संभावना है. उसके बाद राहत के आसार हैं.