Bihar News: कटिहार के अमदाबाद के मेघाटोला घाट पर गंगा नदी में रविवार को एक नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. सात लोग अभी तक लापता हैं जिनकी खोज जारी है. इस घटना में आठ लोगों को नाव के सहारे स्थानीय लोगों ने डूबने से बचाया. घटना के बाद प्रशासन को इसकी सूचना भी दी गयी लेकिन करीब 5 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची थी. सोमवार को भी लापता लोगों की खोज जारी है. लापता लोगों के परिजन टकटकी लगाकर गंगा किनारे बैठे हैं.
7 लोग अबतक लापता, खोज जारी
कटिहार से झारखंड जा रही नाव गंगा में डूबी तो 7 लोग अबतक लापता ही हैं. एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 8.30 बजे रविवार को गंगा नदी के बीच में यह हादसा हुआ है. हादसा गंगा नदी के बीच में हुआ इसलिए स्थानीय गोताखोर और तैराक भी किसी तरह की मदद नहीं कर सके.
किस तरह बची आठ लोगों की जान?
नाव हादसे में जान बचाने के बाद किसान मंडल ने कहा कि मेघा टोली घाट से एक छोटी नाव करीब 1100 में किराये पर किए थे. उसी पर करीब 14 लोग सवार होकर जा रही थे तभी बीच नदी में तेज पछुआ हवा बहने लगी और नाव अचानक नदी में डूब गया. बताया कि स्थानीय लोग छोटी नाव लेकर पहुंचे जिससे आठ लोगों की जान बच सकी.
रात होने पर सर्च ऑपरेशन रूका, सुबह से खोज जारी
इधर, लापता लोगों की खोज जारी है. 7 लोगों के डूबने से उनके परिजनों में कोहराम मचा है. मिली जानकारी के अनुसार, रात हो जाने पर सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था. सोमवार की सुबह फिर से लापता लोगों की खोज शुरू कर दी गयी है. इधर, मृतकों के आश्रितों को मुआवजे का ऐलान भी सरकार के द्वारा कर दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है.