21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी-विवाह के सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के भाव में बड़ा उलटफेर, जानें पटना में क्या है रेट

Patna Gold Price: शादी-विवाह के सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के भाव में लगातार इजाफा देखा गया है. पिछले नौ दिनों में सोने के भाव में 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है.

Patna Gold Price: इस सप्ताह में सोने-चांदी के भाव में लगातार इजाफा देखा गया है. पिछले नौ दिनों में सोने के भाव में 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है. इसी तरह चांदी के भाव में एक हजार रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. रविवार को पटना सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 74,500 रुपये रहा, जबकि 11 जनवरी को सोने का भाव 73,200 प्रति 10 ग्राम था. हालांकि, चांदी में इतनी तेजी दिखाई नहीं दे रही है. 11 जनवरी को चांदी का भाव 91 हजार रुपये था, जो 19 जनवरी को बढ़ कर 92 हजार रुपये प्रति किलो हो गया.

एक जनवरी से ही सोने के भाव में लगतार बढ़ोतरी हो रही है. ज्वेलर्स की मानें, तो डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है. इस कारण भी सोने के भाव को मजबूती मिली है. स्थानीय बाजारों में सोने-चांदी की मांग ने भी इसके भाव को मजबूत किया है.

सोने के दाम बढ़े, तो 18 कैरेट के गहने की मांग 25% बढ़ी

सोना-चांदी कारोबारियों की मानें तो सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से मध्यम वर्ग के लोग काफी परेशान है. ऐसे में अब ये लोग 22 कैरेट सोने के गहने के बजाय 18 कैरेट गहने खरीद रहे है. 18 कैरेट सोने के गहनों की मांग में पिछले कुछ दिनों में 25 फीसदी तक इजाफा दर्ज किया गया है, क्योंकि यह 22 कैरेट की अपेक्षा किफायती होता है.

Also Read: दुल्हन की तरह सजा बिहार विधानमंडल, देश के सभी विधानसभा अध्यक्षों का आज होगा जुटान

आधुनिक डिजाइनों को पसंद कर रहे लोग

18 और 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में लगभग 12 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का अंतर होता है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि कैरेट जितना कम होगा, आभूषण उतना ही मजबूत होगा. इसलिए ज्वेलर्स नये और आधुनिक डिजाइनों के साथ प्रयोग कर रहे हैं, जिन्हें लोग खरीद रहे है. 18 और 22 कैरेट दोनों ही तरह के सोने के गहनों के लिए हॉलमार्क होता है. इस बीच ब्रांडेड ज्वेलर्स कंपनी ने 14 कैरेट सोने में भी आभूषण पेश किये हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें