26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muthukumaran Net Worth: कौन हैं बिग बॉस तमिल 8 के विनर मुथुकुमारन, जानें नेट वर्थ, शो से हुई इतनी कमाई

Bigg Boss Tamil 8 Winner Muthukumaran Net Worth: मुथुकुमारन जेगाथिसन बिग बॉस तमिल सीजन 8 के विजेता बन गए. मुथुकुमारन एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. चलिए आपको बताते हैं उनके नेट वर्थ के बारे में.

Bigg Boss Tamil 8 Winner Muthukumaran Net Worth: विजय सेतुपति के शो बिग बॉस तमिल सीजन 8 को विनर मिल गया है. मुथुकुमारन जेगाथीसन ने बिग बॉस तमिल 8 की ट्राफी अपने नाम कर ली. उन्होंने सौंदर्या नंजुदन, वीजे विशाल, पवित्रा जननी और रेयान को पीछे छोड़ते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली. ट्राफी पाकर मुथुकुमारन काफी इमोशनल हो गए थे. शो 6 अक्टूबर, 2024 को स्टार विजय पर शुरू हुआ था और ये डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता था. शो के विनर मुथुकुमारन के नेट वर्थ के बारे में आपको बताते हैं.

कौन हैं बिग बॉस तमिल 8 के विनर मुथुकुमारन

बिग बॉस तमिल सीजन 8 में मुथुकुमारन विनर बने तो विशाल दूसरे रनर-अप और पवित्रा तीसरी रनर-अप हुई. मुथुकुमारन एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. मुथुकुमारन का जन्म 26 नवंबर 1997 को कराईकुडी में हुआ था. उनका एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम नान मुथु कुमारन है. इस चैनल पर वह ब्लॉग और मूवी रिव्यू, इंटरेक्टिव सेशन पोस्ट करते हैं. ये चैनल तमिल दर्शकों के बीत काफी पॉपुलर है. बिग बॉस के घर में 26 साल के मुथुकुमारन ने डे वन से दमदरा गेम खेलना शुरू कर दिया था. पूरे सीजन में उन्होंने पूरे दृढ़ विश्वास के साथ विचारों को व्यक्त करने और दर्शकों को आकर्षित किया.

मुथुकुमारन की नेट वर्थ

मुथुकुमारन ने बिग बॉस तमिल 8 की ट्राफी के साथ-साथ 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता. इसके साथ ही मुथुकुमारन ने कैश बॉक्स टास्क में 50 हजार रुपये जीता था, जिससे उनकी पुरस्कार राशि 41 लाख रुपये हो गई. इतना ही नहीं उन्होंने एक चमचमाती रॉयल एनफील्ड बाइक भी जीती, जिसकी प्राइस 1.34 लाख रुपये है. शो में हर एपिसोड के लिए वह करीब 70 हजार रुपये चार्ज करते थे. ऐसे में उन्हें शो से 10.5 लाख रुपये मिले. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 1 करोड़ रुपये है. वह सोशल मीडिया पोस्ट और टीवी शो से भी कमाई करते हैं.

यह भी पढ़ें –Bigg Boss 18 की ट्राफी जीतने पर करणवीर मेहरा का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- बैक-टू-बैक 2 रियलिटी शो…

यह भी पढ़ें –Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना पर विनर करणवीर मेहरा ने तोड़ी चुप्पी, शहनाज गिल बोली- जीत आपको…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें