26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18: ‘ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहूंगा लेकिन…’, करण वीर मेहरा से ट्राफी हारने पर बोले रजत दलाल- थोड़ा भारी लग…

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के तीन महीने के सफर के बाद 19 जनवरी को इस सीजन का विनर मिल गया. करणवीर मेहरा शो के विजेता बनकर उभरे. अब रजत दलाल ने ट्राफी ना जीत पाने पर रिएक्ट किया.

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 जो 5 अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ था अब खत्म हो गया है. सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 को विनर करणवीर मेहरा के रूप में मिल गया है. टॉप 6 में अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरंग, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और विवियन डीसेना के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें करण ने सबको पीछे छोड़ दिया और ट्राफी जीत गए. उन्हें दर्शकों से सबसे ज्यादा वोट मिले. शो में विवियन को फर्स्ट रनर अप रहे और रजत ने तीसरे नंबर पर जगह बनाई. अब शो हारने पर रजत का पहला रिएक्शन आया है.

बिग बॉस 18 में हारने पर क्या बोले रजत दलाल

रजत दलाल ने बिग बॉस 18 में बाहर निकलने पर स्टेज पर आकर कहा कि, ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहूंगा, लेकिन जिन भी लोगों ने चुना था यहां लाने के लिए, बहुत-बहुत शुक्रिया. जीवन में जितना भी स्पर्धा करा, चाहे पढ़ाई थी या खेल में स्पर्धा करना, कभी दूसरे प्लेस के लिए नहीं खेला. वहां कभी ऐसा होता था कि 2-3 आता था तो दूसरा मौका मिलता था. बस थोड़ा भारी लग रहा है. बस ठीक है.

बिग बॉस 18 में करणवरी मेहरा से हारने पर रजत दलाल बोले- उनके भाग्य में…

मीडिया से बात करते हुए करण वीर मेहरा के बिग बॉस 18 जीतने पर उन्होंने कहा, उनका नसीब में थी ट्राफी तो उन्हें मिल गई. मैं थोड़ा नसीब में मानने वाला आदमी हूं. मेहनत सब कर रहे हैं पर जीवन में सब अलग-अलग जगह है. तो ऊपर वाले का करम है किसी पर किस हिसाब से किसी पर किसी हिसाब से. उनके भाग्य में ये ट्राफी थी उनको मिल गई.

कौन हैं रजत दलाल?

रजत दलाल एक पावरलिफ्टर हैं और फिटनेस इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है. इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके 200,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनकी उम्र 28 साल है और वह हरियाणा में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. उनके दो भाई बहन भी हैं. उनकी नेट वर्थ 16.8 करोड़ रुपये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें