Rajgir railway station: बिहार के बख्तियारपुर से तिलैया तक 98 किलोमीटर लंबे रेलखंड को रेलवे ने दोहरीकरण का सौगात दिया है. इस परियोजना को पूरा करने के लिए रेलवे ने 2400 करोड़ रुपये की लागत को स्वीकृत प्रदान कर दी है. इसकी जानकारी भारतीय रेलवे बोर्ड के जनरल सेफ्टी डायरेक्टर हरिशंकर वर्मा ने अपने राजगीर दौरे के दौरान परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद दी. बता दें कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद राजगीर रेलखंड पर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
रीडेवलप होगा राजगीर रेलवे स्टेशन
जनरल सेफ्टी डायरेक्टर हरिशंकर वर्मा ने बताया कि दोहरीकरण के साथ-साथ राजगीर रेलवे स्टेशन को भी अंतर्राष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल इसके संबंध में सर्वे का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.
तीन नई ट्रेनों की भी मिलेगी सौगात
इस परियोजना के पूरा होने के बाद राजगीर रेलखंड पर तीन नई ट्रेनों को जोड़ा जाएगा. इससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी और उनके यात्रा अनुभव को सुगम बनाया जा सकेगा. वर्तमान में राजगीर स्टेशन पर एकमात्र पीट लाइन है. लेकिन जल्द ही एक और पीट लाइन का निर्माण किया जाएगा.
निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को नहीं होगी समस्या
निरीक्षण के दौरान वर्मा ने रेलवे अधिकारियों को सुरक्षा एवं परिचालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि सभी कार्यों को बारीकी से जांचा-परखा जाए. ताकि रेल परिचालन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.
इसे भी पढ़ें: Patna News: धरती के भगवान का चमत्कार, 6 गोलियां खाए युवक की ऐसे बचाई जान