Stock Market: अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार शपथ ग्रहण से पहले उनके स्वागत में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 454.11 अंक या 0.59% की छलांग लगाकर 77,073.44 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 141.55 अंक या 0.61% की तेजी के साथ 23,344.75 अंक पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों सकारात्मक रुख से शेयर बाजार में तेजी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “एशियाई बाजारों से मिली सकारात्मक भावना ने घरेलू बाजारों को मजबूती दी, जिससे सप्ताह की शुरुआत अच्छी रही. इसके अलावा, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों से आय के मजबूत शुरुआती सेट ने निकट भविष्य में आय में सुधार की संभावना से प्रेरित होकर व्यापक आधार पर रैली को गति दी. हालांकि, ट्रम्प की नीतियों के बारे में अनिश्चितता बनी हुई है. निवेशक अधिक स्पष्टता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी एक और प्रमुख चिंता है.”
मुनाफे में रहा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 17 शेयर बढ़त और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी के 29 शेयर हरे निशान और 21 शेयर लाल निशान पर रहे. इन दोनों सूचकांकों में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहा. बीएसई में इसका शेयर 9.15% उछलकर 1919.60 रुये प्रति शेयर और एनएसई में 9.06% की बढ़त के साथ 1918 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. वहीं, बीएसई में जोमैटो का शेयर 3.14% गिरकर 240.95 रुपये प्रति शेयर और एनएसई में 2.82% टूटकर 1497 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: 80 साल बाद बेतिया राजा का संदूक खुला, बेशकीमती गहनों को देख अफसर भी रह गए हैरान
एशिया के दूसरे बाजारों में जोरदार उछाल
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो इनमें जोरदार उछाल दर्ज की गई. जापान का निक्केई 225, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट देखी गई. यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड सालाना आधार पर 4.38% उछलकर 80.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: TikTok बैन के बीच Meta की एंट्री, नया ऐप ‘Edit’ लाकर मचाया हलचल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.