Bihar News: बक्सर जिले के डुमरांव में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बक्सर का निर्माण किया जा रहा है. यह अस्पताल परिसर 515 करोड़ रुपये की लागत से 25 एकड़ में बनाया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य में कई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए बक्सर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है.
हर वर्ष 100 छात्रों के नामांकन की होगी सुविधा
मंगल पांडेय ने कहा कि 25 एकड़ में बन रहे राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के परिसर में हॉस्पिटल ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक एवं आवासीय ब्लॉक आदि का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां प्रतिवर्ष 100 विद्यार्थियों के नामांकन की क्षमता होगी. इस अस्पताल में 500 बेड की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही 250 क्षमता का बालक छात्रावास, 250 क्षमता का बालिका छात्रावास, 54 क्षमता का इंटर्न छात्रावास, 62 क्षमता का रेजीडेंट छात्रावास एवं 49 क्षमता का नर्स छात्रावास बनाया जा रहा है. भवन का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है जो वर्ष 2026 तक पूर्ण हो जाएगा.
अस्पताल में मिलेंगी ये भी सुविधाएं
अस्पताल परिसर में आवासीय ब्लॉक के अंतर्गत प्रिंसिपल, एमएस, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर रेजीडेंसी, नॉन टीचिंग स्टाफ क्वार्टर, नाइट शेल्टर और धर्मशाला का निर्माण भी किया जा रहा है. साथ ही कॉलेज और अस्पताल परिसर में आधुनिक चिकित्सा उपकरण, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम, सीसीटीवी आदि आधुनिक सुविधाएं भी लगाई जा रही हैं.
मेडिकल छात्रों को मिलेगा बेहतर अवसर
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में कई नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित किए गए हैं. इससे न केवल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के बेहतर अवसर मिल रहे हैं, बल्कि राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक चिकित्सा सेवाएं भी मिल रही हैं. यह कदम स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल, बक्सर का निर्माण बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र को नए आयाम देगा और राज्य को स्वस्थ और समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएगा.
Also Read: पवन सिंह की पत्नी ने PM मोदी और CM नीतीश पर दिया बड़ा बयान, इस गठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज