18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू में किसान मेले का किया उद्घाटन, खेतीबाड़ी से अच्छी आमदनी का दिया मंत्र

Kisan Mela 2025: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को पलामू के मेदिनीनगर स्थित शिवाजी मैदान में आयोजित किसान मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यहां सिंचाई के अभाव में खेती प्रभावित होती रही है. ऐसे में वर्षा जल के संरक्षण पर जोर देने की जरूरत है.

Kisan Mela 2025: पलामू-झारखंड के मेदिनीनगर स्थित पलामू जिला मुख्यालय के शिवाजी मैदान में सोमवार को पलामू जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी लगायी गयी. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से इसका आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किसान मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने किसान मेले में पलामू के जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को किसानों के हितों की रक्षा एवं कृषि के विकास के प्रति गंभीर होना चाहिए. कृषि के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को टीम भावना के साथ काम करना होगा. सिंचाई के अभाव में पलामू की खेती-किसानी प्रभावित होती है. वर्षा जल को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने आय वृद्धि के लिए किसानों को नकदी फसल उत्पादन पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया. पशुपालन, मछली पालन एवं बागवानी को बढ़ावा देने पर जोर दिया.

कृषि योजनाओं का लाभ उठाकर बढ़ा सकते हैं आमदनी


पलामू के डीडीसी शब्बीर अहमद ने कृषि विकास के लिए हेमंत सोरेन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पलामू जिले के किसान कृषि योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं.

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने स्टॉलों का किया निरीक्षण


मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने फसल प्रदर्शनी एवं विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्पाद को बेहतर बताया. कृषि विभाग द्वारा सब्जी और फल की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. किसान मेला में सहकारिता, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, गव्य विकास, लीड बैंक द्वारा स्टॉल लगा कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी के वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती की तकनीक की जानकारी दी. मौके पर विभागीय पदाधिकारी के अलावा काफी संख्या में किसान मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, झारखंड सरकार को नोटिस

ये भी पढ़ें: CBI Trap: BCCL का क्लर्क प्रणय सरकार 14 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट, CBI ने धनबाद के कोयला भवन से दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें