Azaad: अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी स्टारर आजाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. अभिषेक कपूर की ओर से निर्देशित फिल्म ने 3 दिनों में केवल 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो उम्मीद से काफी कम है. अब फिल्म निर्माता ने एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने स्टार्स और क्रू मेंबर्स को बेहतरीन काम करने के लिए धन्यवाद दिया.
अभिषेक कपूर ने आजाद के फ्लॉप होने पर कही यह बात
अभिषेक कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ बीटीएस फोटो शेयर की. वहीं कैप्शन में लिखा, “सपने हिट या फ्लॉप नहीं होते, साकार होते हैं. #आजाद की कहानी वह है, जिस पर मैंने विश्वास किया है और इसे बड़े पर्दे पर लाकर एक सपना पूरा किया.” उन्होंने फिल्म के नए कलाकार राशा थडानी, अमन देवगन को भी धन्यवाद दिया और आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं दी.
फिल्म निर्माता ने इस शख्स को खास अंदाज में कहा धन्यवाद
फिल्म निर्माता ने रोनी स्क्रूवाला को धन्यवाद देते हुए कहा, “सबसे ऊपर, मैं @ronnie.screwvala को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस दृष्टिकोण का सपोर्ट किया. यह उन्हीं का धन्यवाद है कि सपने पूरे हुए और करियर शुरू हुआ. अभिषेक ने आगे कहा, ”मैं प्रत्येक कलाकार और क्रू सदस्य को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे दृष्टिकोण के लिए कड़ी मेहनत की.”
आजाद के बारे में
आजाद राशा थडानी और अमन देवगन की पहली फिल्म है. इसमें मोहित मलिक, डायना पेंटी और पीयूष मिश्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और अजय देवगन एक कैमियो भूमिका में हैं. स्वतंत्रता-पूर्व भारत पर आधारित यह फिल्म एक युवा लड़के और उसके घोड़े के बीच के अटूट बंधन को दिखाती है. पीरियड ड्रामा ने पहले दिन 1.5 करोड़ और दूसरे दिन 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, तीसरे दिन इसने भारत में 1.85 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद भारत में फिल्म का अब तक का कलेक्शन 4.65 करोड़ हो गया है.
यह भी पढ़ें- Azaad Box Office Collection Day 2: वीकेंड में फुस्स हुई राशा थडानी की फिल्म, कमाए महज इतने करोड़
यह भी पढ़ें- Azaad movie review:कई फार्मूला फिल्मों की याद दिलाती है आजाद