11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय विद्यालय के बोर्ड पर गांव का नाम अंकित नहीं करने से ग्रामीणों में आक्रोश

भवन का उदघाटन 23 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों से किया जाना है

सत्तरकटैया प्रखंड के सत्तर पंचायत स्थित मेनहा-सहरबा गांव में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना द्वारा लगभग 35 करोड़ की लागत से 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय का भवन निर्माण कराया गया है. जिसके संवेदक मेसर्स बबलू कुमार भगत है. इस भवन का उदघाटन 23 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों से किया जाना है. संवेदक द्वारा विद्यालय के भवन पर जो बोर्ड लिखा गया है, इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय सत्तर कटैया अंकित किया गया है. जबकि यह भवन मेनहा-सहरबा गांव में बनाया गया है. जिस जमीन पर यह भवन निर्माण कराया गया है, वह जमीन भी इसी गांव के लोगों के कब्जे में थी. ग्रामीणों की मांग है कि भवन के बोर्ड पर गांव का नाम मेनहा-सहरबा अंकित कराया जाये. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम वैभव चौधरी से भी की थी. लेकिन बोर्ड पर गांव का नाम अभी तक अंकित नहीं किया गया है. जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

सीएम के कार्यक्रम में तीन दिन बाकी, कई कार्य अधूरा

सत्तरकटैया मुख्यमंत्री के आगमन में सिर्फ तीन दिन शेष रह गये हैं. लेकिन कई कार्य अभी तक अधूरा ही नजर आ रहा है. हलांकि प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन तक ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. सीएम का मुख्य कार्यक्रम स्थल सत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 17 स्थित मेनहा-सहरबा गांव में है. जहां अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय का उदघाटन किया जायेगा. लेकिन मेनहा से खादीपुर तक सड़क का मरम्मति कार्य पूरा नहीं हुआ है. सहरबा गांव स्थित विंदा धर्मी प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र सहरबा में बोर्ड लिखाई, पेंटिंग, चहारदीवारी की रंगाई, बिजली व नल जल का कनेक्शन, परिसर में मिट्टी भराई व फाइबर ब्लॉक लगाने का सारा काम अधूरा पड़ा हुआ है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. यहां तक की सहरबा स्कूल की मरम्मति कार्य भगवान भरोसे चल रहा है. खादीपुर बाजार स्थित बीपी मंडल गेट का पेंटिंग नहीं हुआ है. जो उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. वहीं मेनहा वार्ड नंबर 15 स्थित पोखर में छठ घाट का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना नहीं दिख रही है. सहरबा पोखर के जीर्णोद्धार के लिए मनरेगा योजना से एक साल पूर्व ही कार्य शुरू हुआ था. जिसे ठंढे बस्ते में डाल दिया गया है. आरण गांव में विद्यालय परिसर की घेराबंदी में उत्पन्न विवाद को लेकर कार्य की रफ्तार काफ़ी धीमी गति से चल रहा है. महंथ सरयूग दास उच्च विद्यालय मेनहा में बन रहे खेल मैदान का कार्य धीमी गति से चल रहा है. प्रखंड व जिला प्रशासन सिर्फ छात्रावास व विशनपुर पंचायत सरकार भवन एवं स्कूल को फोकस किये हुए है. सभी कार्य आनन फानन में हो रहा है. जिसके कारण कार्य की गुणवत्ता में कमी हो रही है.

पंचायत समिति की बैठक आज

सौरबाजार

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाभवन में प्रखंड प्रमुख नजमुन निशा की अध्यक्षता में 21 जनवरी को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. जिसमें 15 वीं और षष्ठम वित्त योजना पर विचार के साथ साथ मनरेगा योजना के आय व्यय समेत अन्य बिंदुओं पर विचार किया जायेगा. इस आशय की जानकारी प्रखंड कार्यालय के द्वारा दी गयी.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

सत्तरकटैया आईसीडीएस द्वारा संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. जिसमें छह माह से अधिक उम्र के बच्चों को ऊपरी आहार के रूप में खीर खिलाया गया. सेविकाओं ने लाभार्थियों को बताया कि जन्म से छह माह तक केवल मां का दूध एवं उसके बाद ऊपरी आहार देना जरूरी है. मां के दूध के साथ ऊपरी आहार देने से बच्चों का विकास होता है. अन्नप्राशन दिवस का निरीक्षण सीडीपीओ श्वेता प्रसाद, एलएस सोनी सोनम सहित अन्य द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें