11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष पैकेज के तहत पांच हजार करोड़ के पैकेज की रखी मांग

सहरसा में पिछले कई दशकों से ओवरब्रिज की मांग हो रही है

सुंदर एवं समृद्ध कोसी के विकास के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन सहरसा सुंदर कोसी, स्वस्थ कोसी, विकसित कोसी एवं समृद्ध कोसी बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास का कोसी विकास संघर्ष मोर्चा ने स्वागत किया. मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार झा एवं संरक्षक प्रवीण आनंद ने कहा कि कोसी क्षेत्र के निवासी इतने कष्ट में हैं कि इसके लिए कोसी क्षेत्र को विशेष क्षेत्र घोषित कर क्षेत्र के समृद्धि के लिए विशेष पैकेज देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वर्षों से उपेक्षित कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय जहां कोसी बांध के अंदर बसे सैकड़ों गांवों सहित शहरों के लोग गरीबी, बेरोजगारी, बाढ़ विभीषिका से तंग तबाह हैं. अधिकांश लोग विभिन्न संक्रमित एवं जटिल बीमारियों से आक्रांत हैं. इसके लिए एम्स सहरसा की मांग पिछले दस वर्षों से हो रही थी. जो वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में विचारार्थ सुनवाई पर है. सरकार यहां की भयावह बीमारी की स्थिति से भिज्ञ होकर उच्च स्तरीय सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान पटना से कर यहां के लोगों को बहुत बङी सौगात देने का कार्य किया. इसके लिए यहां की जनता मुख्यमंत्री का आभार प्रकट कर रही है. उन्होंने कहा कि सहरसा में पिछले कई दशकों से ओवरब्रिज की मांग हो रही है. जिसके महाजाम से जनजीवन अस्तव्यस्त हो रहा है. सहरसा में कम से कम चार ओवरब्रिज बनना अतिआवश्यक हो गया है. जिससे भयानक शहर जाम से छुटकारा मिल सके. गांवों में कैंसर रोगियों की संख्या महामारी बन रही है. इसलिए कैंसर अस्पताल सहरसा में बनाना अति आवश्यक है. कोसी कमिश्नरी का एकमात्र हवाई अड्डे का विस्तारीकरण के साथ इसका परिचालन आवश्यक है. कोसी विकास प्राधिकरण का विस्तार कर इसका जनहित में कार्य प्रारंभ होने से सैकड़ों गांवों के कोसी पीङित आवाम सहित कृषकों को बहुत बड़ी मदद मिलेगी. मुख्यालय में स्थित विज्ञान केंद्र को तारामंडल के तर्ज पर बनाया जाए. जिससे यहां के बच्चों सहित सभी वर्ग इसका लाभ ले सके. शहर का एकमात्र सुपर बाजार जो विकास का आस देख रही है इसका जीर्णोद्धार हो. बस स्टैंड एवं रेलवे रैक प्वाइंट जो शहर के बीचोबीच स्थित होने से वायु प्रदूषण से सदैव सहरसा का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ा रहता है. इसे शहर से बाहर किया जाना जनहित में आवश्यक है. आर्थिक रूप से सहरसा सबसे पिछडा होने के कारण यहां कृषि क्षेत्र को समृद्ध करने के लिए मंडन भारती एग्रीकल्चर कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की पहल की जाए. जिससे यहां के किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर लाभ मिल सके. देश का दूसरा टीवी टॉवर को चालू करवाया जाये. सहरसा क्लब एवं गौशाला को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये. स्कूल कॉलेज के आगे से मांस मछ्ली की दुकानों को अन्यत्र बसाया जाए. सभी प्रखंड मुख्यालयों में दमकल केंद्र एवं सभी पंचायतों में श्मशान घाट का निर्माण कराया जाए. साथ ही कोसी क्षेत्र को विशेष क्षेत्र के लिए कम से कम पांच हजार करोड़ रुपये का विशेष धन राशि गरीब कोसी वासियों के विकास एवं कल्याणार्थ आदेश दिया जाए. जिससे सुंदर कोसी, स्वस्थ कोसी, समृद्ध कोशी का सपना साकार हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें