14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लब ऑफ इलेवन स्टार ने टाउन क्रिकेट क्लब को 11 रन से किया पराजित

मैच में निर्णायक सुरेंद्र नारायण सिंह, उमंग कुमार एवं स्कोरर तुषाण व प्रियांशु थे.

खेला गया जिला क्रिकेट लीग का छठा मैच सहरसा संजीव झा सामाजिक एवं आर्थिक विकास संस्थान द्वारा प्रायोजित एवं जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का छठा मैच सोमवार को क्लब ऑफ इलेवन स्टार एवं टाउन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. क्लब ऑफ इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते क्लब ऑफ इलेवन स्टार ने 30 ओवर में अपने आठ विकेट खोकर लव के 35 रन 36 बॉल, कृष्णा के 32 रन 46 बाॅल, शास्वत के 23 रन 24 बॉल की सहायता से 166 रन बनाये. जिसके जवाब में टाउन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में आठ विकेट खोकर मो आफताब के 56 रन 43 बॉल, मून के नाबाद 19 रन 27 बॉल, अविनाश के 19 रन 44 बॉल की सहायता से 155 रन ही बना सकी. क्लब ऑफ इलेवन स्टार ने टाउन क्रिकेट क्लब को 11 रन से पराजित किया. टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से मो आफताब ने छह ओवर में 37 रन देकर दो विकेट, शाफिन ने छह ओवर में 22 रन देकर दो विकेट, बबलु ने एक विकेट प्राप्त किया. क्लब ऑफ इलेवन स्टार की ओर से कुणाल ने छह ओवर में 10 रन देकर एक विकेट, राहुल ने छह ओवर में 39 रन देकर एक विकेट, मो मिनटूल ने छह ओवर में 23 रन देकर दो विकेट, गब्बर ने छह ओवर मे 54 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया. मैच में निर्णायक सुरेंद्र नारायण सिंह, उमंग कुमार एवं स्कोरर तुषाण व प्रियांशु थे. टाउन क्रिकेट क्लब के कप्तान मो आफताब को जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव बादल कुमार ने मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया. मैच में जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार दे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, जिला क्रिकेट संघ पूर्व सचिव बादल कुमार, बिश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, कौशिक राज फूल, अविनाश कुमार, नितोष सिंह अन्य मौजूद थे. मैच के सफल संचालन में प्रवेश, प्रिंस, आयुष, राहुल, शिवम, बिट्टू, रहबर, अंकित, अभिनव, अमन, रवि, श्रवण, शीतांशु, हर्ष का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें