पाकुड़/हिरणपुर. जिले के विभिन्न प्रखंडों से सौ छात्रों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत चयनित किया गया है. चयनित इन छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए वाराणसी भेजा गया. विद्यार्थियों को भारत की सबसे प्राचीन शहरों का भ्रमण कराया जायेगा. इससे वे भारत के इतिहास को और करीब से जान पायेंगे. डीइओ अनिता पूर्ति, एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ विनय जायसवाल, बीपीओ गणेश भगत व बीइइओ सुनीता मरांडी ने सदर प्रखंड के परियोजना कार्यालय से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नोडल पर्यवेक्षक बनाड हांसदा ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राज्य के विभिन्न जिलों से मेधावी छात्रों को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है. शैक्षणिक भ्रमण में जाने के लिए छात्राओं को गर्म कपड़े, कंबल, निजी दवाइयां आदि की व्यवस्था की गयी है. बताया कि पाकुड़ से बस से जसीडीह तक जायेगी. फिर जसीडीह से ट्रेन से बनारस ले जाया जायेगा. वहीं हिरणुपर से बीपीओ किशन भगत, शिक्षक कुमुद रंजन आदि ने भी हिरणपुर से चार विद्यालयों के 18 छात्रों को रवाना किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है