14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म शोले 1975 में 3 करोड़ में बनी थी, 2025 में बने तो कितना होगा खर्च

Sholay Movie Cost in 2025: साल 1975 में 'शोले' बनाना सिनेमा की दुनिया में एक क्रांति थी, लेकिन 2025 में फिल्म का बजट आधुनिक तकनीक, स्टार कास्ट की फीस और डिजिटल प्रचार के कारण कई गुना बढ़ जाता. हालांकि, इस तरह की लागत के बावजूद 'शोले' 2025 में भी भारतीय सिनेमा में उसी तरह की छाप छोड़ सकती है, जैसा इसने 1975 में किया था.

Sholay Movie Cost in 2025: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और हीमैन धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. यह भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित और यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने समय में क्रांति ला दी थी. उस दौर में इसे बनाने में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत आई थी, जो 1975 के हिसाब से एक बड़ी राशि थी. लेकिन, अगर यह फिल्म 2025 में बनाई जाती, तो इसके निर्माण का खर्च 300-400 करोड़ रुपये अधिक होता. आइए, इसे विस्तार से जानते हैं.

मुद्रास्फीति का प्रभाव

1975 से 2025 तक भारतीय रुपये की क्रय शक्ति में काफी कमी आई है. यदि मुद्रास्फीति के औसत वार्षिक दर 7-8% पर विचार करें, तो 1975 के 3 करोड़ रुपये की वर्तमान समय में कीमत लगभग 150-200 करोड़ रुपये हो सकती है.

तकनीक और वीएफएक्स पर होने वाला खर्च

1975 में फिल्म बनाने की प्रक्रिया में वीएफएक्स, डिजिटल सिनेमैटोग्राफी और अत्याधुनिक संपादन तकनीकें शामिल नहीं थीं. अगर 2025 में फिल्म ‘शोले’ बनाई जाती, तो फिल्म में तकनीक पर भी काफी खर्च करना पड़ता

  • वीएफएक्स और सीजीआई (Computer-Generated Imagery): 50-80 करोड़ रुपये
  • डिजिटल सिनेमैटोग्राफी: 10-20 करोड़ रुपये
  • ड्रोन शॉट्स और हाई-टेक कैमरा: 5-10 करोड़ रुपये

सेट डिजाइन और लोकेशन की लागत

1975 में फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से कर्नाटक के रामनगरम क्षेत्र में की गई थी. आज उसी स्थान पर फिल्म बनाने के लिए सेट डिजाइन पर 15-25 करोड़ रुपये और लोकेशन किराया और प्रोडक्शन लागत करीब 10-15 करोड़ रुपये आएगी.

स्टार कास्ट की फीस

1975 में बनी फिल्म शोले की स्टार कास्ट (अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान) की फीस सामूहिक रूप से 25-30 लाख रुपये के आसपास थी. 2025 में अगर यही फिल्म बनाई जाती और इसमें ए-लिस्ट बॉलीवुड स्टार्स (जैसे शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह) को लिया जाता, तो उनकी फीस लगभग 100-150 करोड़ रुपये हो सकती थी.

म्यूजिक और पोस्ट-प्रोडक्शन पर खर्च

  • म्यूजिक कंपोजिंग और रिकॉर्डिंग पर होने वाला खर्च: 10-15 करोड़ रुपये
  • डिजिटल प्रमोशन और मार्केटिंग पर होने वाला खर्च: 20-30 करोड़ रुपये

इसे भी पढ़ें: 1 शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड, कमाई करने का मौका दे रही ये कंपनी

2025 में ‘शोले’ बनाने की अनुमानित लागत

इस प्रकार अगर आप 1975 में 3 करोड़ रुपये में बनी फिल्म शोले को साल 2025 में बनाने वाले खर्च पर गौर करेंगें तो 2025 में ‘शोले’ को बनाने की कुल लागत लगभग 300-400 करोड़ रुपये हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: बिना रिजर्वेशन के भी इन 10 ट्रेनों से कर सकेंगे सफर, जानें रूट और किराया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें