संवाददाता, पटना
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से झांकी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से विशेष थीम का चयन किया गया है. थीम का नाम ””गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो साकार, आगे बढ़ता रहे बिहार”” दिया गया है. इसके साथ ही स्लोगन में ””सब दिन स्कूल जायेंगे, गुणवत्ता शिक्षा पायेंगे”” को शामिल किया गया है. झांकी में विद्यालयों में हाल के दिनों में बच्चों की बढ़ी उपस्थिति को प्रमुखता से दर्शाया जायेगा. पूरी झांकी के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए किये जा रहे प्रयास की झलकियां दिखायी जायेंगी. इसमें विद्यालयों में आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता, पर्याप्त अध्यापक, शिक्षक नियुक्ति, प्रशिक्षण, विद्यालयों में शिक्षकों व बच्चों की नियमित उपस्थिति, बच्चों के ठहराव के लिए आधुनिक आइसीटी लैब का निर्माण, स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था, बच्चों व शिक्षकों के लिए इ-लाइब्रेरी की व्यवस्था और इ-शिक्षा कोष के माध्यम से विद्यालय अनुश्रवण, शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को झांकी में दिखाया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर दिखायी जाने वाली झांकी में किलकारी के बच्चे व चयनित शिक्षक शामिल रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है