पूर्णिया. बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक प्रदेश महासचिव तरुण सिंह कुशवाहा के निवास पर हुई. बैठक में आगामी 24 जनवरी को होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जननायक समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि समारोह आंबेडकर सेवा सदन में होना है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नर्मदा प्रसाद अहिरवार केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर सह प्रदेश प्रभारी बिहार एवं प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव तरुण सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अधिवक्ता शेखर आशुतोष एवं जोन कोऑर्डिनेटर विकास रंजन होंगे. समारोह को बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर प्रदेश महासचिव तरुण सिंह कुशवाहा, अधिवक्ता शेखर आशुतोष, जोन कोऑर्डिनेटर विकास रंजन, बसपा नेता मणि कुमार दास, दिनेश शर्मा, राकेश राय, सचिन गुप्ता आदि उपस्थित थे. फोटो: 20 पूर्णिया 1- बैठक में उपस्थित बसपा नेता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है